लॉकडाउन में शराबियों की आफत, 170 की बोतल 7 सौ में हो रही ब्लैक, अब इस तरह घर में बना रहे शराब

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा दिए जाने से सबसे ज्यादा दिक्कत शराब पीने वालों को हो रही है। पूरे देश में शराब की दुकानें बंद हैं। ऐसे लोग बहुत कम होते हैं, जिनके पास महीने-दो महीने के लिए शराब का स्टॉक रहता है। जिन लोगों को शराब पीने की आदत है, वे ब्लैक में 70 रुपए की बोतल के लिए 700 रुपए भी देने को तैयार हैं। लेकिन फिर भी उन्हें आसानी से शराब नहीं मिल पा रही है। जिन लोगों को शराब पीने की आदत हो जाती है, वे इसके बिना नहीं रह सकते। हाल ही में खबर आई थी कि चेन्नई में एक फिल्म एक्ट्रेस के लड़के ने शराब नहीं मिलने पर नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल, शराब नहीं मिल पाने के कारण नशेड़ी काफी परेशान हैं और गूगल पर यह सर्च कर रहे हैं कि घर पर शराब कैसे बनाई जा सकती है। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, 22 से 28 मार्च के दौरान भारत में घर पर शराब बनाने के तरीके के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया। बहरहाल, बंद के बावजूद कई जगहों पर शराब की अवैध बिक्री जारी है, वहीं बहुत से लोग घर में शराब बनाने के एक्सपेरिमेंट भी कर रहे हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।

Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2020 10:29 AM IST / Updated: Apr 16 2020, 07:32 PM IST
110
लॉकडाउन में शराबियों की आफत, 170 की बोतल 7 सौ में हो रही ब्लैक, अब इस तरह घर में बना रहे शराब
लोग अपनी मनपसंद शराब के लिए मुंहमांगी कीमत अदा करने को तैयार हैं, लेकिन शराब मिल पाना आसान नहीं है। ब्लैक में भी शराब हर जगह एवेलेबल नहीं है। 
210
वे दिन लद गए जब आसानी से किसी भी ब्रांड की शराब मिल जाती थी। अब लॉकडाउन में बिना शराब के रह पाना नशेड़ियों के बहुत मुश्किल हो रहा है। 
310
जाने कहां गए वो दिन...पहले खुले में वाइन शॉप के सामने ही खड़े होकर बियर पीने का मजा लेते थे। अब तो घर में भी शराब नसीब नहीं है। वाकई शराब प्रेमियों को लिए कोरोना दुख भरे दिन लेकर आया है। 
410
लोग अब गूगल पर शराब बनाने के तरीके ढूंढ रहे हैं और फलों का जूस और कई तरह की चीजों को मिला कर घर पर ही शराब बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह खतरनाक भी हो सकता है। 
510
ग्रामीण इलाकों में पहले से ही लोग अवैध शराब बनाते रहे हैं। अभी इस देशी दारू की सप्लाई भी कहीं-कहीं हो रही है। 
610
देहाती इलाकों में देसी शराब बनाने की भट्ठियां पहले भी चलती रही हैं। लॉकडाउन के दौरान चोरी-छुपे यहां शराब बन रही है और लोग मुंहमांगी कीमत पर इसे खरीद भी रहे हैं, लेकिन कई बार ऐसी शराब जानलेवा साबित हो जाती है। 
710
कुछ लोग अंगूर और दूसरे फलों से घर पर वाइन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार इसमें सफलता मिल भी जाती है। जैसी भी बने, शराबियों को इससे थोड़ी तसल्ली तो हो ही जाती है। 
810
लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब भी मिल पाना आसान नहीं है। कुछ लोग किसी तरह इसका जुगाड़ कर लेते हैं, लेकिन हर समय उनके सामने पकड़े जाने का खतरा रहता है। 
910
बहुत से लोग अंगूर और दूसरे फलों से घर में शराब बनाना जानते हैं। इन्हे कोई दिक्कत नहीं है। ये लोग शराब बना कर बोतलों में सुरक्षित रख लेते हैं। 
1010
अवैध शराब बनाने के लिए भट्टी और मशीनें लगाए एक शख्स। वह शराब बना कर बोतलों में रख रहा है। कई बार ऐसी शराब जहरीली भी हो जाती है। 
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos