हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण दुनिया में भारी तबाही मची है। हर तरफ मौत का मंजर है और लोग इससे संक्रमित होते जा रहे हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और लोग इसके साथ ही और भी अधिक लापरवाह होते जा रहे हैं। काफी कोशिशों के बाद भी अब तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिल पाया है। कई देश इसके वैक्सीन को बनाने में जुटे हैं लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई है। इस कारण अभी इस वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र सही तरीका है। लेकिन दुनिया में ऐसे कई लापरवाह लोग हैं जो अपनी बेवकूफी से इस वायरस को और फैलाने में मदद कर रहे हैं। इसमें मास्क पहनने से इंकार करना सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे में इंडोनेशिया ने ऐसे लोगों के लिए एक ख़ास सजा का प्रावधान शुरू किया है।