हटके डेस्क: गरीबी एक ऐसा अभिशाप है जो इंसान को लाचार बना देता है। पैसों के बिना इंसान अपनी जरुरत की चीज तो छोड़िये, ऐसी चीजें, जो जान पर खतरा पैदा कर सकती है, वो भी पूरी नहीं कर पाता। अब इंडोनेशिया में रहने वाले 34 साल के आंद्रिएदि पुतरा को ही देख लीजिये। जन्म से ही उसे Neurofibromatosis नाम की जेनेटिक बीमारी है। इस बीमारी की वजह से उसके चेहरे से 30 किलो का ट्यूमर लटका हुआ है। लेकिन पैसों की तंगी के कारण वो अपनी सर्जरी नहीं करवा पा रहा। इस ट्यूमर के कारण आंद्रिएदि कहीं काम भी नहीं कर सकता और बेइंतहा दर्द के बीच जीवन बिता रहा है।