सुषमा स्वराज: Unknown FACTS

भारत की पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। उनकी अचानक आई मौत की खबर ने कई दिग्गज नेताओं की अचानक मौत की खबर की यादों को ताजा कर दिया है। सुषमा स्वराज एक मजबूत छवि की नेता है जिसे किसी पहचान की जरुरत नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते। 

Sandhya Kumari | Published : Aug 7, 2019 3:31 AM IST / Updated: Aug 07 2019, 09:06 AM IST

17
सुषमा स्वराज: Unknown FACTS
सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला कैंट में हुआ था।
27
शादी से पहले उनका नाम सुषमा शर्मा था। स्वराज कौशल के साथ शादी होने के बाद उनका नाम सुषमा स्वराज हो गया।
37
देश में लगे आपातकाल के दौरान सुषमा स्वराज ने स्वराज कौशल से शादी की थी।
47
सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला सीएम भी थी। हालांकि उनका कार्यकाल काफी छोटा था। वो 13 अक्टूबर 1998 से 3 दिसंबर तक दिल्ली सीएम रही थीं।
57
उन्हें ज्योतिष विद्या में काफी विश्वास था। शायद यही कारण है कि वो कपड़ों से लेकर खाना भी नक्षत्रों के अनुसार करती थीं।
67
सुषमा स्वराज को क्लासिक म्यूजिक काफी पसंद है। इसके अलावा उन्हें फाइन आर्ट और ड्रामा भी काफी पसंद था।
77
सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी स्वराज भी अपनी मां की तरह ही लॉ फील्ड में पहचान बना रही हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos