हटके डेस्क: पूरी दुनिया की नजर इस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के ऊपर है। डोनाल्ड ट्रंप जहां अपनी कुर्सी बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंदी भी जमकर टक्कर देते नजर आ रहे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति ही सबसे पावरफुल शख्स होता है। उनके रहने के लिए व्हाइट हाउस है। चुनावों से पहले हाल ही में एक नई किताब जारी की गई। 1 सितंबर को जारी की गई इस किताब का नाम- Designing History: The Extraordinary Art & Style of the Obama White House है। इसमें ट्रंप से पहले राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा और फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा द्वारा राष्ट्रपति भवन में किये गए बदलाव की तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही है। दोनों ने मिलकर राष्ट्रपति भवन के इंटीरियर में भारी बदलाव किये थे। इसमें लिविंग से लेकर बेडरूम तक में चेंजेस किये गए थे। पहली बार व्हाइट हाउस के कमरों की ऐसी भव्य तस्वीरें सामने आई है। देखिए, कितना आलीशान है अंदर से अमेरिका का राष्ट्रपति भवन....