चीन नहीं, इस देश पर कोरोना ने बरपाया कहर, वीरान हुई सड़कें, बंद दरवाजों में कैद हुए करोड़ों लोग

हटके डेस्क: चीन के वुहान से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस तबाही का मंजर लेकर आया। शुरुआत में सभी ने इस वायरस को काफी हलके में ले लिया। सभी को लगा कि ये चीन का मामला है। लेकिन कुछ ही महीनों में इस वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया। हालात ऐसे हो गए कि आज चीन से ज्यादा ये वायरस यूरोप पर कहर बरपा रहा है। खासकर इटली में। इटली को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है। अगर कोई सड़कों पर निकल रहा है, तो उसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया जा रहा है। इमरजेंसी साबित करने पर ही उसे बाहर निकलने दिया जा रहा है। वरना लोगों को वापस घर भेज दिया जा रहा है।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 7:25 AM IST
110
चीन नहीं, इस देश पर कोरोना ने बरपाया कहर, वीरान हुई सड़कें, बंद दरवाजों में कैद हुए करोड़ों लोग
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इटली को लॉक डाउन कर दिया गया है।
210
देश की सड़कें वीरान हो चुकी हैं। जहां कभी लोगों की भीड़ लगी रहती थी। वहां अब इक्के-दुक्के लोग नजर आ रहे हैं।
310
सड़कों पर दिखने वाले लोगों को पुलिस को बाहर निकलने की वजह बतानी पड़ रही है। वाजिब कारण ना होने पर उन्हें वापस घर भेज दिया जा रहा है।
410
इटली में लगभग हर कैफे और बार को बंद कर दिया गया है।
510
चीन के वुहान से फैले इस वायरस ने दुनियाभर में अभी तक दो लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।
610
चीन से भले ही वायरस की शुरुआत हुई, लेकिन अब मौत के आंकड़ों में इस देश को इटली ने पार कर दिया है। यहां वायरस की वजह से लगभग साढ़े तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
710
चीन की जगह अब इटली में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। जबकि चीन में इसका असर धीरे-धीरे कम हो रहा है।
810
लॉकडाउन की वजह से इटली में सड़कें वीरान हो चुकी हैं। किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।
910
इस लॉकडाउन की वजह से देश की हवा में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है।
1010
वेनिस में कनाल का पानी इतना साफ़ कभी नहीं था। इसमें तैरती मछलियां साफ दिखाई दे रही है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos