काफी रोमांटिक हैं अमेरिका के नए राष्ट्रपति, शादी से पहले तलाकशुदा बीवी को किया था 5 बार प्रपोज

हटके डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप को हराकर डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन ने जीत हासिल कर ली है। उनकी जीत के साथ ही डॉ जिल बाइडेन अब अमेरिका की फर्स्ट लेडी बन जाएंगी। उन्होंने मेलिनिया ट्रंप की जगह ले ली। जहां डोनाल्ड ट्रंप और उनकी बीवी के रिश्तों को लेकर तल्खी कई मौकों पर देखी गई, वहीं इसके उलट जो बाइडेन और उनकी बीवी जिल के बीच का रिश्ता प्यार और रोमांस से भरा है। 43 साल पहले शादी के बंधन में बंधे इस कपल की लव स्टोरी को काफी चर्चा मिली। मिले भी क्यों ना? शादी के पहले जो ने अपनी बीवी को पांच बार प्रपोज किया था। हर बार टालने के बाद आखिरकार जिल का दिल पिघल गया और उन्होंने नए राष्ट्रपति से शादी के लिए हां कर दी। आइये आपको दिखाते हैं कैसे जो बाइडेन की बीवी से लेकर जिल ने फर्स्ट लेडी बनने का सफर तय किया... 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2020 4:10 AM IST

116
काफी रोमांटिक हैं अमेरिका के नए राष्ट्रपति, शादी से पहले तलाकशुदा बीवी को किया था 5 बार प्रपोज

जो बाइडेन और जिल दोनों की हैं ये दूसरी शादी थी। जो ने जहां 1972 में एक कार क्रैश में अपनी पत्नी और बेटी को खो दिया था वहीं जिल ने अपने पति से तलाक ले लिया था। खुद से 9 साल बड़े बाइडेन को देख जिल ने सबसे पहले सोचा था कि इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है। 

216

शादी के लिए हां करने से पहले जिल को बाइडेन ने पांच बार प्रपोज किया था। 2012 में एक इंटरव्यू में जिल ने खुलासा किया था कि जो हमेशा लोगों को बताते हैं कि शादी से पहले मैंने 5  बार उन्हें मना किया था। लेकिन सच ये है कि मुझे उनसे पहली नजर में ही प्यार हो गया था।

316

1977 में इस कपल ने शादी कर ली। अपने हनीमून पर ये कपल अपने बेटों के साथ गया था। जिल से शादी के बाद 1981 में इनकी बेटी एश्ले का जन्म हुआ था।  जो बाइडेन के मुताबिक, बेटी के जन्म के बाद उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई। 

416


जून 1987 में जब जो ने पहली बार प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए अपना नाम बढ़ाया था। उस दौरान जिल हर कदम पर अपने पति के साथ थी।  

516

 इतना ही नहीं, एक अच्छी बीवी की तरह जिल जो के बगल में तब भी खड़ी थी, जब जून में ही उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार से अपना नाम वापस ले लिया था।  
 

616

1988 में जो के दिमाग की दो सर्जरी हुई थी। इस मुश्किल घड़ी में जिल ने जो का साथ नहीं छोड़ा। सर्जरी के बाद जो के साथ अस्पताल के बाहर जिल ने यूं मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक करवाई। 

716

हर मुश्किल में अपने पति का साथ देने वाली जिल के लिए नए अमेरिकी राष्ट्रपति का प्यार तब भी सामने आया जब 2007 में उन्होंने अपनी प्रेम कहानी को अपनी किताब प्रॉमिसेस टू कीप में मेंशन किया।  इसमें उन्होंने लिखा कि उसने मुझे मेरी जिंदगी वापस कर दी। 

816

2007 में ही जिल ने पीएचडी की डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेर से ली थी। खुद जो बाइडेन ने अपनी पत्नी को डॉक्टरेट की उपाधि दी थी।  

916

2009 में जब जो बाइडेन उपराष्ट्रपति बने, तब जिल ने हाथों में फैमिली बाइबल पकड़ कर उन्हें कसम दिलवाई थी।  ये बाइबल बाइडेन के परिवार में 1890 से है। 
 

1016

2010 में वैलेंटाइन्स डे पर जो ने अपनी पत्नी के लिए उपराष्ट्रपति भवन के एक पेड़ पर अपने प्यार का इजहार करते हुए ये बोर्ड लगवाया था। प्यार जताने में बाइडेन को कोई टक्कर नहीं दे सकता। 
 

1116

2013 में जब बाइडेन दुबारा उपराष्ट्रपति बने थे तब भी जिल ने फैमिली बाइबल से उन्हें कसम दिलवाई थी। 
 

1216

2015 में इस कपल के लिए काफी मुश्किल समय आया। जब उनके बेटे बीयू बाइडेन की मौत ब्रेन कैंसर से हो गई थी। इस दुःख की वजह से 2016 में जो ने राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ा था। 

1316

2019 में जो बाइडेन ने जब राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने की घोषणा की, उसके बाद जिल उनके कैंपन का अहम हिस्सा बन गई। अपने पति के लिए उन्होंने काफी कुछ किया। 

1416

दिसंबर 2019 में एक कैंपेन के दौरान बाइडेन ने सबके सामने कुछ इस तरह अपनी पत्नी की अँगुलियों को काट लिया था। दोनों का रिश्ता प्यार और गर्माहट से भरा हुआ है। 

1516

मार्च 2020 में जो बाइडेन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शायद में अकेला ऐसा उम्मीदवार हूं, जिसकी बीवी उसे सीक्रेट सर्विस देती है। जिल मेरा आधा काम संभाल लेती है। 

1616

नवंबर 2020 में हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ देकर अब जल्द दोनों व्हाइट हाउस में रहने पहुंचेंगे। इनकी लव स्टोरी वाकई लोगों के लिए प्रेरणा का श्रोत है।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos