लंदन में 1885 में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए अंडरग्राउंड मेट्रो की योजना पर विचार-विमर्श शुरू हुआ। इसके बाद 1863 में यहां दुनिया की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो दौड़ी। पहली मेट्रो भाप से चलती थी। हालांकि 1905 में यह बिजली से चलने लगी। पहले ही दिन मेट्रो में 40000 यात्रियों ने सफर किया था।