हटके डेस्क: कोरोना काल में कई देशों की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। कई देश महीनों से लॉकडाउन थे। इस कारण दुकानें, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस सब बंद थे। भारत में भी ऐसा ही हाल था। हालांकि, अब भारत में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत गाइडलाइन्स जारी कर धीरे-धीरे मार्केट खोला जा रहा है। ऐसे में कई दुकानदार अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए ऑफर्स के साथ सेल शुरू कर रहे हैं। लेकिन इस लालच में भारत के केरल में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप का ओनर इतना आगे बढ़ गया कि उसने सेल बढ़ाने के लिए जो ऑफर दिया, वो चर्चा में ही आ गया। जी हां, इस दुकानदार ने अपनी शॉप से कोरोना पेशेंट द्वारा शॉपिंग किये जाने पर 50 हजार कैशबैक का ऑफर दे डाला। लेकिन जब इसकी चर्चा शुरू हुई तो फायदे की जगह उसकी दुकान पर ताला ही जड़ दिया गया। आइये आपको बताते हैं इस सीमित समय के ऑफर की पूरी डिटेल...