यहीं सबने गलती कर दी। डोनाल्ड ने अपनी पत्नी जीन को साइनाइड देकर उसकी और अपनी जान लेने की कोशिश की। लेकिन जीन ने खुद को किसी तरह बचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। लेकिन ब्रायन की प्रेमिका इतनी लकी नहीं थी। ब्रायन ने पहले उसे गोली मारी और फिर खुद को भी उड़ा लिया। पुलिस ने दोनों की बॉडीज को आपर्टमेंट से बरामद किया। इस परिवार के साथ कुछ बेहद अजीब बात थी। परिवार में कई भाइयों ने अपनी बहन के साथ ही रेप किया था। परिवार की छोटी बेटी मैरी जब 13 साल की थी, तब ही उसके भाई जिम ने उसका रेप किया था। ये तस्वीर 1970 की है जब फैमिली के छोटे बेटे पीटर, मार्क, जोसफ और मैथ्यू हॉकी गेम खेल रहे थे।