दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, 10 बेटों वाले इस घर में सबको था रेप-मर्डर का शौक, अपनी बहनों को भी नहीं छोड़ा

हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह के लोग रहते हैं। हर किसी की अपनी एक पहचान होती है। किसी घर में अगर एक भी सदस्य आपराधिक प्रवृति का होता है, तो पूरे परिवार को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको अमेरिका के एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें रहने वाले हर सदस्य को खून करने और रेप करने का शौक था। अमेरिकी लेखक रोबर्ट कोलकर ने अपनी लेटेस्ट किताब में अमेरिका के गेल्विन परिवार के बारे में लिखा है। इस परिवार के हर सदस्य को क्राइम करने की लत थी। इस कारण इसे अमेरिका के सबसे खतरनाक परिवार में गिना जाता है। आइये बताते हैं कि इस परिवार के सदस्यों को किस तरह के क्राइम सबसे ज्यादा पसंद थे... 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 9:52 AM / Updated: May 17 2020, 11:55 AM IST
18
दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, 10 बेटों वाले इस घर में सबको था रेप-मर्डर का शौक, अपनी बहनों को भी नहीं छोड़ा

अमेरिकी लेखक ने अपनी नई किताब में गेल्विन परिवार का जिक्र किया है। इस परिवार के मुखिया थे डॉन और मिमी गेल्विन थे। इस कपल के 10 हैंडसम बेटे और दो खूबसूरत बेटियां थीं। इन सभी बच्चों का जन्म 1945 से 1965 के बीच में हुआ था। बाहर से देखने पर ये एक परफेक्ट फैमिली लगती थी। 

28

इस कपल का घर अमेरिका के कोलोराडो एयर फाॅर्स अकादमी के पास हिडेन वैली रोड के पास था। डॉन इस अकादमी में इंट्रक्टर के पद पर थे। जबकि उनकी पत्नी मिमी टेक्सास के एक संपन्न परिवार से आती थी। मिमी हाउसवाइफ थी और उनके सभी बच्चे टैलेंटेड थे। कोई म्यूजिशियन था। कोई खेल में एक्सपर्ट था तो कोई चेस खेलने में महारथी था। लेकिन दुनिया को ये नहीं पता था कि इस परिवार में एक ऐसी कमी थी, जो बेहद खतरनाक थी। अपने घर के अंदर गेल्विन परिवार की एक फोटो। 

38

इस परिवार में 6 लड़कों को schizophrenia था। ये एक ऐसी दिमागी बीमारी होती है, जिसमें इंसान नार्मल तरीके से सोचना बंद कर देता है। वो असली दुनिया से दूर ख़्वाबों के दुनिया में रहने लगता है। इस मानसिक बीमारी का इलाज जिंदगीभर चलता है। अब उस बीमारी के इलाज के लिए हो रहे रिसर्च में इस परिवार के लोगों का डीएनए इस्तेमाल हो रहा है। 

48

परिवार के बड़े बेटे में सबसे पहले देखने को मिला। डोनाल्ड, जो कि मेडिकल स्टूडेंट था, उसने अपने कॉलेज के पहले साल में खुद को आग में फेंक दिया था। इसके बाद परिवार एक दूसरे बेटे जिम में भी ये बीमारी मिली। वो अपनी पत्नी और अपनी दोनों बहनों को गालियां देता था और उनके साथ मारपीट करता था। पूरा गेल्विन परिवार एक फ्रेम में। 

58

इसके बाद परिवार के छोटे बेटे पीटर ने एक ऐसा क्राइम किया, जिसे परिवार ने कभी दुनिया को नहीं बताया। फिर फैमिली के सबसे छोटे बेटे 14 साल के पीटर ने अपने आप को पानी में डुबो दिया। उसका कहना था कि घर में एक शैतान रहता है, उसने ही ऐसा किया। इन सभी घटनाओं में बाद गेल्विन फैमिली में दो बेटों को भी ये बीमारी हो गई। मैट को लगता था कि वो किसी दूसरे शख्स का पुनर्जन्म है जबकि जो को अजीब तरफ की आवाजें सुनाई देती थी। तस्वीर में पूरा परिवार साथ डिनर करते हुए। 

68

जब इस परिवार ने अपने बेटों के लिए डॉक्टर्स से कंसल्ट किया, तब इसका जिम्मेदार इनकी मां को ठहराया गया। एक्सपर्ट्स ने कहा कि ऐसा तब होता है जब बच्चों पर स्ट्रिक्ट रूल्स लगाए जाते हैं। ऐसे में मिमी के कंट्रोलिंग नेचर के कारण ऐसा हुआ। लेकिन उस समय लोगों ने इस परिवार को उतनी सीरियसली नहीं लिया। तस्वीर 1989 की है, जिसमें घर की  दोनों बेटियां लिंडसे और मार्गरेट अपने भाई मैथ्यू के साथ नजर आ रही है। इस समय मैथ्यू का इलाज चल रहा था। 

78

यहीं सबने गलती कर दी। डोनाल्ड ने अपनी पत्नी जीन को साइनाइड देकर उसकी और अपनी जान लेने की कोशिश की। लेकिन जीन ने खुद को किसी तरह बचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। लेकिन ब्रायन की प्रेमिका इतनी लकी नहीं थी। ब्रायन ने पहले उसे गोली मारी और फिर खुद को भी उड़ा लिया। पुलिस ने दोनों की बॉडीज को आपर्टमेंट से बरामद किया। इस परिवार के साथ कुछ बेहद अजीब बात थी। परिवार में कई भाइयों ने अपनी बहन के साथ ही रेप किया था। परिवार की छोटी बेटी मैरी जब 13 साल की थी, तब ही उसके भाई जिम ने उसका रेप किया था। ये तस्वीर 1970 की है जब फैमिली के छोटे बेटे पीटर, मार्क, जोसफ और मैथ्यू हॉकी गेम खेल रहे थे। 

88

इस परिवार पर बाद में कई रिसर्च किये गए। इस फैमिली की मुखिया मिमी की मौत 2017 में कई दौरों के बाद हो गई थी जबकि उसके पति डॉन की मौत 2003 में कैंसर से हुई थी। अभी भी इस परिवार के सदस्यों के बिहेवियर के आधार पर कई लोगों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। schizophrenia को ऐसी मानसिक बीमारी का नाम दिया गया है, जिसका अगर इलाज नहीं किया गया, तो स्थिति बदतर हो जाती है। रोबर्ट कोलकर ने अपनी नई किताब में इस परिवार के जरिये इस मानसिक बीमारी के बारे में लोगों को बताने की कोशिश की है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos