हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह के लोग रहते हैं। हर किसी की अपनी एक पहचान होती है। किसी घर में अगर एक भी सदस्य आपराधिक प्रवृति का होता है, तो पूरे परिवार को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको अमेरिका के एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें रहने वाले हर सदस्य को खून करने और रेप करने का शौक था। अमेरिकी लेखक रोबर्ट कोलकर ने अपनी लेटेस्ट किताब में अमेरिका के गेल्विन परिवार के बारे में लिखा है। इस परिवार के हर सदस्य को क्राइम करने की लत थी। इस कारण इसे अमेरिका के सबसे खतरनाक परिवार में गिना जाता है। आइये बताते हैं कि इस परिवार के सदस्यों को किस तरह के क्राइम सबसे ज्यादा पसंद थे...