बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में 31 जनवरी 1911 में हुआ था। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसी भविष्यवाणियां की, जो सच साबित हुई। चाहे वो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से जुड़ा हो या 2004 में आया, सुनामी। आंखों से अंधी बाबा वेंगा ने इस सभी आपदाओं को पहले ही देख लिया था।