Published : May 17, 2020, 10:47 AM ISTUpdated : May 17, 2020, 12:47 PM IST
हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया को वहां पहुंचा दिया, जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं था। इस वायरस की वजह से दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं। सभी घर के अंदर बंद हो गए हैं। आप और हम अपना हाल जानते हैं लेकिन जरा उस परिवार के बारे में सोचिये, जिसमें 22 बच्चे रहते हों। ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार में शामिल इस परिवार में मां-बाप अपने 22 बच्चों के साथ बंद हैं। इस परिवार के मुखिया ने लॉकडाउन में अपनी डेली लाइफ लोगों के साथ शेयर की। इस परिवार के लिए लॉकडाउन आसान नहीं साबित हो रहा। तस्वीरों देखिए, कैसे बीत रहा इस परिवार का लॉकडाउन...
सू और नोएल रेडफोर्ड अपने 22 बच्चों के साथ लॉकडाउन झेल रहे हैं। इस हफ्ते परिवार के बच्चों को हेयर कट दिया गया, जिसकी बारे में इनके पिता नोएल ने अपने यूट्यब चैनल पर बताया।
211
नोएल ने अपने छोटे बेटे ऑस्कर के बालों से इस काम की शुरुआत की। उन्होंने अपना पूरा एक्सपीरियंस इस वीडियो में शेयर किया।
311
इसके बाद नोएल ने एक-एक कर अपने सभी बच्चों के बाल काटे। इस दौरान कुछ बच्चों ने तो शान्ति से बाल कटवा लिए लेकिन कुछ शैतान बच्चों ने नोएल को तंग करके छोड़ दिया।
411
बच्चों ने अपने पिता को बार्बर शॉप में काम करने वाला ही बना दिया। हालांकि, नोएल का कहना है कि उसने बार्बर से भी बेहतर हेयर कट किये हैं।
511
इतना ही नहीं, नोएल ने बाल काटने से पहले अपने बच्चों से उनकी पसंद का हेयर स्टाइल भी पूछा। इसके बाद उन्होने अपने बच्चों के बाल काटे।
611
जब 22 बच्चों के बाल काट दिए गए, तब नोएल की वाइफ ने उनके बाल काटे। अपनी पत्नी द्वारा दिए गए हेयर स्टाइल लोगों को दिखाते नोएल।
711
ये पूरा परिवार अभी 10 बेडरूम वाले घर में बंद है। सभी एक साथ वहां रह रहे हैं।
811
सू अपने सभी बच्चों को दिन में पढ़ाती भी हैं। फैमिली को होम स्कूलिंग देती सू की तस्वीर।
911
सू ने अपनी जिंदगी के 800 हफ्ते प्रेग्नेंट बिताए हैं। अभी भी सू प्रेग्नेंट हैं। लेकिन उन्होने इसे अपना आखिरी बच्चा कहा है। हालांकि, इससे पहले भी सू ने कई बार ये बात कही थी लेकिन हर बार वो दुबारा प्रेग्नेंट हो जाती है।
1011
कई बार ये फैमिली लेट नाईट पार्टी करती है। ब्रिटेन की इस सबसे बड़ी फैमिली का गुजारा उनके बेकरी शॉप से होता है।
1111
सू ने बताया कि लॉकडाउन में जब वो शॉपिंग के लिए जाती हैं, तो कई बार लोग उन्हें घूरने लगते हैं। सबको लगता है कि वो बेकार में जरुरत से ज्यादा सामान खरीद रही हैं। लेकिन उन्हें क्या पता कि 22 बच्चों के घर में डेली यूज की चीजें कितनी जल्दी खत्म हो जाती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News