धरती के स्वर्ग कश्मीर में ऐसी है लोगों की जिंदगी, मुश्किलों से नहीं मानते हार

Published : Dec 21, 2019, 10:41 AM ISTUpdated : Dec 21, 2019, 06:25 PM IST

कश्मीर: वैसे तो कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। लेकिन यहां जिंदगी काफी मुश्किल से कटती है। देश में अगर कहीं भी किसी बात को लेकर विवाद होता है, तो घाटियों में दंगे होने लगते हैं। इसका सीधा असर वहां रहने वालों पर पड़ता है। गोलीबारी और बारूदी माहौल में लोगों की जिंदगी मौत के मुहाने पर रहती है। कभी पाकिस्तान से तो कभी यहां रहने वालों की वजह से देश के इस हिस्से में माहौल बेहद हिंसात्मक रहता है। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कैसे खतरनाक माहौल में कटती है कश्मीरियों की जिंदगी... 

PREV
112
धरती के स्वर्ग कश्मीर में ऐसी है लोगों की जिंदगी, मुश्किलों से नहीं मानते हार
हिंसा के बीच लोगों की जिंदगी नर्क जैसी हो जाती है। यहां की दीवारें राज्य में हिंसा की कहानी कहते हैं।
212
हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों पर देश का स्वर्ग हमेशा धधकता रहा है।
312
प्रदर्शनकारी जब किसी मुद्दे पर विरोध करते हैं, तो सबसे ज्यादा प्रभावित यहां के लोकल ही होते हैं।
412
ऐसे में लोगों को अपनी जान के लिए खुद ही संभल कर रहना पड़ता है। ज्यादातर लोगों की कोशिश होती है कि वो हिंसा के दौरान बाहर ना जाएं।
512
अपनी मांगों के लिए सड़क पर उतरे विरोधियों को भी पुलिस द्वारा किये जा रहे लाठीचार्ज या छोड़े गए आंसू गैस से बचना पड़ता है।
612
चूंकि ये जगह टूरिस्ट प्लेस भी है। ऐसे में विरोध के दौरान सैलानियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
712
हिंसा का असर पूरे कश्मीर पर पड़ता है।
812
भारतीय पुलिस के जवान 24 घंटे यहां तैनात रहते हैं। ताकि कभी भी भड़कने वाले दंगों को रोका जा सके।
912
वहीं भारतीय जवान भी पूरी शिद्दत से देश के स्वर्ग की हिफाजत में लगे रहते हैं।
1012
डर के साए में हर एक कश्मीरी की जिंदगी बेहद खौफनाक होती है। किसी की जान कब मुश्किल में पड़ जाए कोई नहीं जानता।
1112
सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, जानवरों पर भी इसका असर होता है।
1212
बात अगर लाइन ऑफ कण्ट्रोल की करें, तो जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच हिंसा होती है, तब सबसे पहले कश्मीर ही प्रभावित होता है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories