हटके डेस्क: बच्चे के जन्म के लिए माता-पिता काफी प्लानिंग करते हैं। बच्चे की डिलीवरी कहां करवाएंगे, किस डॉक्टर से कंसल्ट करेंगे, ये सारी बातें ध्यान में रखी जाती है। लेकिन हर चीज प्लान के हिसाब से हो ये जरुरी नहीं है। अब जरा ब्राजील से सामने आए इस मामले को ही देख लीजिये। ब्राज़ील के फुटबॉलर ब्र्याँ बोर्गेस अपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे। उन्होंने हर तरह की प्लानिंग कर रखी थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उन्हें अपने बच्चे की डिलीवरी खुद ही करवानी पड़ेगी। वो भी सीढ़ियों पर। बच्चे के जन्म का ये मोमेंट बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लोग इस वीडियो को देखने के बाद बहादुर पिता की काफी तारीफ कर रहे हैं।