बिल्डिंग की सीढ़ियों पर महिला के गर्भ से निकला बच्चा, फुटबॉलर पति ने तुरंत कर लिया कैच

हटके डेस्क: बच्चे के जन्म के लिए माता-पिता काफी प्लानिंग करते हैं। बच्चे की डिलीवरी कहां करवाएंगे, किस डॉक्टर से कंसल्ट करेंगे, ये सारी बातें ध्यान में रखी जाती है। लेकिन हर चीज प्लान के हिसाब से हो ये जरुरी नहीं है। अब जरा ब्राजील से सामने आए इस मामले को ही देख लीजिये। ब्राज़ील के फुटबॉलर ब्र्याँ बोर्गेस अपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे। उन्होंने हर तरह की प्लानिंग कर रखी थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उन्हें अपने बच्चे की डिलीवरी खुद ही करवानी पड़ेगी। वो भी सीढ़ियों पर। बच्चे के जन्म का ये मोमेंट बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लोग इस वीडियो को देखने के बाद बहादुर पिता की काफी तारीफ कर रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 6:08 AM IST
19
बिल्डिंग की सीढ़ियों पर महिला के गर्भ से निकला बच्चा, फुटबॉलर पति ने तुरंत कर लिया कैच

मामला ब्राजील के रेसिफॅ से सामने आया जहां एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग की सीढ़ियों पर ही एक महिला की डिलीवरी हो गई। महिला उस वक्त अपने पति के साथ अस्पताल से लौटी ही थी। 

29

1 अक्टूबर को बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे में ये मोमेंट कैद हुआ। महिला की पहचान 26 साल की मीलना के रूप में हुई। मीलना ब्राज़ील के फुटबॉल प्लेयर ब्र्याँ बोर्गेस की बीवी हैं। 

39

घटना वाले दिन अस्पताल के लिफ्ट में ये कपल स्पॉट हुआ था। पति के हाथ में बैग नजर आ रहा था, जिससे ये साफ़ पता चलता है कि वो डिलीवरी की तैयारी कर चुके थे। 
 

49

अस्पताल ले जाते हुए भी ब्र्याँ बोर्गेस अपनी पत्नी का ख़ास ध्यान रख रहे थे। वो उसे बेहद सावधानी से सोफे पर बिठाते और फिर लिफ्ट में ले जाते दिखे। 

59

जानकारी के मुताबिक, ये कपल 1 अक्टूबर को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था। उन्हें डिलीवरी की उम्मीद थी लेकिन डॉक्टर्स ने इसमें टाइम होने की बात कही। इसके बाद  दोनों डॉक्टर से मिलकर वापस ही लौटे थे कि सीढ़ियों पर अचानक मीलना गिर गई। 

69

5 मिनट के अंदर ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया। इस दौरान ब्र्याँ बोर्गेस ने अपनी बीवी की डिलीवरी करवाई। पहले वो अपनी बीवी को गोद में उठाकर डॉक्टर के पास ले जाने की कोशिश करते दिखे।  

79

लेकिन मीलना समझ गई थी कि उनके पास वक्त नहीं है। उसने अपने पति को नीचे उतारने को कहा और वहीँ उसने अपनी बेटी को जन्म दे दिया। 

89

सीढ़ियों पर बच्चे के जन्म के बाद लोगों ने मां-बेटी को अस्पताल ले जाने में ब्र्याँ बोर्गेस की मदद की। उन्हें कार से अस्पताल ले जाया गया। 

99

अब मां और बेटी दोनों सुरक्षित हैं। पति ने मामले पर कहा कि पहले तो वो डर गया था। लेकिन फिर उसने हिम्मत बटोरी और अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाई। दोनों अपनी नन्ही परी के आने पर बेहद ख़ुशी जताई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos