हटके डेस्क: चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। 31 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस वायरस से दुनिया के कुल 7 लाख 85 हजार 8 सौ से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 37 हजार 820 है। इस वायरस ने चीन से अधिक तबाही इटली, स्पेन और अमेरिका में मचाई। अब चीन ने दावा किया है कि उन्होंने वायरस पर काबू पा लिया है और अब सिर्फ विदेश से आए लोगों में ही वायरस मिल रहा है। इस वायरस की शुरुआत कैसे हुई, इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। कुछ इसे चीन का बायोलॉजिकल हथियार मानते हैं तो कुछ इसे चीन द्वारा खाए जंगली जानवरों जैसे चमगादड़ और सांप से फैला वायरस बताया। चीन के वूहान से ही इस वायरस का पहला मामला सामने आया था। चीन के आंकड़ों के मुताबिक, इस देश में कोरोना से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 81 हजार 518 है तो वहीं मौत का आंकड़ा 33 सौ है। लेकिन वुहान के रहने वाले इन आंकड़ों के साथ सहमत नहीं हैं। उन्होंने बताया कि चीन की सरकार मौत का आंकड़ा छिपा रही है। अगर सही आंकड़ों की बात करें तो अभी तक इस वायरस ने सिर्फ वुहान में 42 हजार से अधिक लोगों की जान ली है।
चीन ने शुरुआत से ही कोरोना को लेकर दुनिया से झूठ बोला। अभी भी उसने ये साफ़ तौर पर नहीं बताया कि ये वायरस दुनिया में कैसे फैला।
211
चीनी अथॉरिटीज ने कोरोना से हुए मौत के जो आंकड़े बताए, उसके मुताबिक, पुरे चीन में अभी तक इस वायरस के कारण 33 सौ के करीब लोगों की मौत हुई है।
311
मरने वाले 33 सौ में से 31 सौ लोग सिर्फ हुबेई प्रांत के वुहान से थे, जहां से इस जानलेवा वायरस की शुरुआत हुई थी।
411
अब जो सबूत सामने आए हैं, उसने इन आंकड़ों को सवालों के घेरे में ला दिया है। वुहान के स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि ये आंकड़े गलत हैं।
511
वुहान में रहने वाले लोगों का कहना है कि चीन में 5 अप्रैल को होने वाले किंग मिंग फेस्टिवल से पहले ही सभी को अपने मरे रिश्तेदारों की अस्थियां मिलने का वादा किया गया था।
611
इसे लेकर 18 मार्च से ही सबके घरों में अस्थियों की डिलीवरी की जा रही है। लोगों का दावा है कि हर दिन 500 अस्थियों की डिलीवरी हो रही है।
711
इस हिसाब से बीते 12 दिनों में यहां 42 हजार अस्थियां घरों तक पहुंचाई गई है। जो चीन के जारी आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा है।
811
वहीं बीते दिनों आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सिर्फ चीन के हांको प्रांत में दो दिन के अंदर 5 हजार अस्थियों की शिपमेंट आई थी।
911
लोगों का कहना है कि सरकार ने मौत के आंकड़े छिपाए हैं। हो सकता है वो धीर-धीरे सही आंकड़े बताएं।
1011
बता दें कि चीन से शुरू इस जानलेवा वायरस ने इटली में 10 हजार से अधिक जानें ले ली हैं। वहीं अमेरिका में भी मरने वालों का आंकड़ा दो हजार पार है।
1111
चीन में अब लॉकडाउन खत्म हो गया है। लोग घरों से बाहर निकल गए हैं। चीन ने धीरे-धीरे सबकुछ नॉर्मल करने की कोशिश शुरू कर दी है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News