हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में भारी तबाही मचाई है। इस वायरस ने दुनिया के कई देशों को लाशों में बदल दिया है। वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी। चीन के वुहान से ही इस वायरस की शुरुआत हुई थी। अभी तक इस वायरस के कारण लगभग 4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस की चपेट में आकर एक बुजुर्ग पेंशनर की जान चली गई थी। इस शख्स के साथ उसका पालतू कुत्ता भी आया था। शख्स की मौत 5 दिन के बाद ही हो गई थी। लेकिन मालिक की मौत के तीन महीने बाद भी उसका पालतू कुत्ता अस्पताल के बाहर उसका इंतजार कर रहा है। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है...