5 दिन के अंदर ही शख्स ने कोरोना से तोड़ दिया था दम, 3 महीने से अस्पताल के बाहर इंतजार में बैठा है कुत्ता

Published : May 26, 2020, 06:05 PM ISTUpdated : May 27, 2020, 08:26 AM IST

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में भारी तबाही मचाई है। इस वायरस ने दुनिया के कई देशों को लाशों में बदल दिया है।  वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी। चीन के वुहान से ही इस वायरस की शुरुआत हुई थी। अभी तक इस वायरस के कारण लगभग 4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस की चपेट में आकर एक बुजुर्ग पेंशनर की जान चली गई थी। इस शख्स के साथ उसका पालतू कुत्ता भी आया था। शख्स की मौत 5 दिन के बाद ही हो गई थी। लेकिन मालिक की मौत के तीन महीने बाद भी उसका पालतू कुत्ता अस्पताल के बाहर उसका इंतजार कर रहा है। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है... 

PREV
19
5 दिन के अंदर ही शख्स ने कोरोना से तोड़ दिया था दम, 3 महीने से अस्पताल के बाहर इंतजार में बैठा है कुत्ता

जानकारी के मुताबिक, 65 साल के जहु यूज़हेन को फरवरी के महीने में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसे साँस लेने में तकलीफ थी और बुखार भी था। 

29

एडमिट होने के 5 ही  दिन बाद जहु की मौत हो गई। शख्स के साथ उसका पालतू कुत्ता सीओ बाओ भी अस्पताल आया था। 

39

मालिक की मौत तो 5 ही दिन बाद हो गई थी लेकिन उसका कुत्ता आज भी अस्पताल के बाहर अपने मालिक का इन्तजार कर रहा है। 

49

7 साल के सीओ अस्पताल की लॉबी में अपने मालिक का इन्तजार कर रहा है। जब महीनों बाद लॉकडाउन खुला तब अस्पताल के कैंटीन के मालिक की नजर कुत्ते पर पड़ी। उसके बाद उसने कुत्ते की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। 

59

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबसे शख्स को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, तबसे कुत्ते ने अस्पताल के बाहर कदम नहीं रखा है। 
 

69

सीओ आज भी अपने मालिक के इन्तजार में बैठा है। उसे उम्मीद है कि उसका मालिक ठीक होकर लौट आएगा।  
 

79

20 मई को अस्पताल के स्टाफ को लॉबी में कुत्ते के घूमने की शिकायत मिली। सभी को अस्पताल में संक्रमण के दौरान कुत्ते का घूमना चिंतित कर रहा था। 

89

इसके बाद अस्पताल की नर्सों ने वुहान के एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन से कांटेक्ट किया, जिसके बाद टीम ने आकर सीओ को अपने साथ ले जाने का फैसला किया। 

99

अब सीओ को शेल्टर होम में रखा गया है, जहां अगर कोई उसे अडॉप्ट करना चाहे तो कर सकता है। 

Recommended Stories