इस ट्वीट पर अभी तक टेस्को ने कोई रिप्लाई नहीं किया है। हालांकि, लोगों ने इस फोटो के वायरल होने के बाद टेस्को पर जमकर निशाना साधा। लोगों ने लिखा कि सुपरमार्ट में कैमरा नहीं होते क्या? वहीं कुछ ने आगे से मार्ट में ही ढक्क्न खोल आइसक्रीम चेक करने की बात लिखी।