कोरोना ने खोली धोखेबाज प्रेमी की पोल, दूसरे मर्द के साथ रोमांस कर रहा था पार्टनर

Published : Mar 25, 2020, 03:23 PM ISTUpdated : Mar 25, 2020, 05:02 PM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना वायरस के कारण लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है। स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद होने से लोगों को काफी अलग जिंदगी जीनी पड़ रही है। वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच कुछ ऐसी खबरें भी सामने आ रही है, जिसमें  कोरोना के कारण लोगों की पर्सनल लाइफ पर प्रभाव पड़ रहा है। चीन में जहां इस दौरान तलाक के मामले बढ़ गए हैं तो कहीं लोग शादियां कैंसिल कर रहे हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपने धोखेबाज पार्टनर की असलियत कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के कारण जानी। 

PREV
19
कोरोना ने खोली धोखेबाज प्रेमी की पोल, दूसरे मर्द के साथ रोमांस कर रहा था पार्टनर
इंग्लैंड के वरिंग्टन में रहने वाले 28 साल के मैट हीलिएर की शादी 1 अप्रैल को 33 साल के ओक्टाविओ सांतोस के साथ होने वाली थी।
29
शादी की डेट से पहले ही दुनिया पर कोरोना का ऐसा कहर टूटा कि कई देश लॉकडाउन कर दिए गए।
39
शादी से पहले मैट अपने पार्टनर और एक और दोस्त के साथ छुट्टियों पर जाने वाला था। उनके साथ उनका कुत्ता भी जाने वाला था।
49
आखिरी मोमेंट पर ट्रिप ऑर्गनाइज़र ने बताया कि उनके साथ कुत्ते को नहीं जाने दिया जा सकता। जिस कारण मैट को रुकना पड़ गया। इस दौरान उसके डॉक्टर पार्टनर को मैट से अलग रहना पड़ा।
59
मैट ने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए खुलासा किया कि जब दोनों अलग थे तब उसके पार्टनर ने दूसरे शख्स के साथ रिलेशन बनाए।
69
ओक्टाविओ ने खुद मैट को इसके बारे में बताया था। ओक्टाविओ और उसके दूसरे पार्टनर को कोरोना संदिग्ध मान क्वारेंटाइन कर दिया गया।
79
अपनी स्टोरी शेयर करते हुए मैट ने कहा कि शादी के लिए उसने काफी तैयारी की थी। लेकिन मैट को ओक्टाविओ ने धोखा दिया।
89
मैट ने कोरोना को थैंक्स कहा कि इसकी वजह से उसे अपने धोखेबाज पार्टनर के बारे में पता चल गया। वरना उसे जिंदगी भर अफ़सोस करना पड़ जाता।
99
मैट ने फिलहाल अपनी शादी कैंसिल कर दी है। वो पहले ओक्टाविओ से बात करना चाहता है। अगर वो उसे सफाई में कुछ कहना चाहता है, इसके बाद ही मैट आगे का फैसला लेने की बात कही।

Recommended Stories