जब उससे वीडियो दिखाने को कहा गया तो उसने इसपर सफाई देते हुए कहा कि उसने वो वीडियो डिलीट कर दिया है। इसके बाद पूछताछ करने वाली टीम भी हंस पड़ी। हालांकि, कई लोगों ने डेविड के तर्क को गलत कहा। उन्होंने कहा कि वो उस दौरान वहां मौजूद थे। और मोबाइल से आई आवाज बत्तख की नहीं, पोर्न फिल्म की ही थी।