49 की उम्र में अपने दामाद के बच्चे की मां बनी महिला, बेटी का पति बोला- मेरी सास सबसे BEST

हटके डेस्क: दुनिया में मां और बेटी का रिश्ता बेहद मजबूत और सबसे क्लोज माना जाता है। इस रिश्ते में मां  अपनी बेटी की खुशियों के लिए कुछ भी कर गुजरती है। इस बीच फादर्स डे पर साउथ वेल्स में रहने वाले एक शख्स ने अपने बाप बनने की स्टोरी लोगों के साथ शेयर की। उसने बताया कि कैसे उसका बच्चा उसकी सास ने पैदा की। अपनी मां की मदद से एक बेटी को मां बनने का सुख मिला। ये स्टोरी इन दिनों चर्चा में है। खबर को पढ़ लोग हैरान है कि एक मां ने आखिर अपनी बेटी के बच्चे को क्यों जन्म दिया। लेकिन वजह जानते ही उनके मन में इस मां के लिए रिस्पेक्ट आ गई। खुद महिला के दामाद ने पूरा मामला लोगों को बताया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2020 5:40 AM IST / Updated: Jun 21 2020, 01:01 PM IST
19
49 की उम्र में अपने दामाद के बच्चे की मां बनी महिला, बेटी का पति बोला- मेरी सास सबसे BEST

फादर्स डे पर 30 साल के रीस जेंकिन्स ने अपने पिता बनने की स्टोरी शेयर की। रीस ने बताया कि कैसे तीन साल पहले अपनी सास के जरिये उसने पिता बनने का सुख हासिल किया। 
 

29

रीस की 49 साल की सास जुली ब्रैडफोर्ड ने अपने दामाद के बच्चे को जन्म दिया था। इसके पीछे जो वजह थी उसकी वजह से जुली की काफी तारीफ हो रही है। 

39

दरअसल, जुली की बेटी 25 साल की जेसिका को कम उम्र में ही सर्वाइकल कैंसर हो गया था। इसके बाद जेसिका इनफर्टाइल हो गई थी। वो कभी मां नहीं बन सकती थी।  

49

अपनी बेटी को मां नहीं बनना देख जुली के लिए असहनीय था। उसने अपनी बेटी और दामाद के लिए सरोगेट मदर बनने का फैसला किया। उसने अपना ट्रीटमेंट शुरू किया। 

59

जुली के गर्भ में ट्रीटमेंट के दौरान रीस के स्पर्म्स डाले गए। इसके बाद कुछ ही दिनों के अंदर जुली प्रेग्नेंट हो गई।  

69

रीस ने इसके लिए अपनी सास को थैंक्स कहा। रीस ने बताया कि लोगों को जब पता चलता है कि उसके बेटे को उसकी सास ने पैदा किया है, तो अजीब सा मुंह बना लेते हैं लेकिन वो अपनी सास के शुक्रगुजार हैं। 

79

रीस और जेसिका अपने बेटे जैक के साथ काफी खुश हैं। जेसिका का कहना है कि उसकी मां ने उनकी जिंदगी बदल दी। वो कभी मां नहीं बन सकती थी लेकिन जुली ने उस कमी को दूर कर दिया।  
 

89

जुली ने जेसिका और रीस के फर्टिलाइज़्ड एग को अपने गर्भ में मई 2016 को धारण किया। इसके बाद जुली ने पुरे 9 महीने अपनी बेटी और दामाद के बच्चे को पाला। 

99

फादर्स डे पर रीस ने इस स्टोरी को शेयर कर बताया कि पिता बनने का अहसास काफी जिम्मेदारी भरा होता है और उसके केस में उसे ये सुख उसकी सास ने दिया। रीस ने अपनी सास को बेस्ट बताया। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos