लिट्टी-चोखा बेच 2 दिन में Viral हुआ ये लड़का, Zomato ने किया कमेंट- मोबाइल नंबर भेजो

हटके डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां किसी की किस्मत बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है। कुछ ऐसी ही कहानी है मुंबई में लिट्टी-चोखा बेचने वाले योगेश की (litti-Chokha seller in Mumbai)। सिर्फ 20 रुपये में वह मक्खन में डूबी दो लिट्टी, स्वादिष्ट चोखा, चटनी और सलाद बेचकर अपनी जिंदगी काट रहा था, लेकिन 2 दिन में ये लड़का सोशल मीडिया पर छा गया, और तो और फूड कंपनी जोमैटो ने खुद उससे संपर्क करने की कोशिश की है। आइए आज आपको बताते हैं योगेश की संघर्ष भरी कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2021 10:14 AM IST

16
लिट्टी-चोखा बेच 2 दिन में Viral हुआ ये लड़का, Zomato ने किया कमेंट- मोबाइल नंबर भेजो

आज की दुनिया में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन गया है, जहां किसी भी जरुरतमंद की मदद करने के लिए हजारों लोग आ जाते हैं। बाबा का ढाबा से लेकर योगेश का फेमस लिट्टी-चोखा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

26

एक ट्विटर यूजर प्रियांशु द्विवेदी ने मुंबई के वर्सोवा बीच के पास लिट्टी-चोखा बेच रहे एक शख्स को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। जो महज 20 रुपए में काफी लजीज लिट्टी-चोखा बेचता है।
 

36

इस शख्स की फोटो शेयर कर प्रियांशु ने लिखा कि 'इसका नाम योगेश है, जो वर्सोवा बीच के इलाके में सबसे बढ़िया लिट्टी-चोखा बेचता है, वो भी सिर्फ 20 रुपये प्लेट, जिसमें आपको मक्खन में डूबी दो लिट्टी, स्वादिष्ट चोखा, चटनी और सलाद मिलती है। वह 'जोमैटो' पर अपनी लिट्टी बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन असमर्थ है, वो इस बारे में ज्यादा नहीं जानता, कि कैसे उसे इसके लिए किससे सम्पर्क करना पड़ेगा।'

46

प्रियांशु का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ की जोमौटे कंपनी तक जा पहुंचा। जोमैटो केयर की ओर से प्रियांशु के पोस्ट पर रिप्लाई किया गया, 'हाय प्रियांशु, जवाब में देरी के लिए हमें खेद है। यदि संभव हो, तो कृपया एक पर्सनल मैसेज पर योगेश का नंबर शेयर करें। हमारी टीम जल्द से जल्द योगेश की लिट्टी को लिस्टिंग में शामिल करने के लिए उसके पास पहुंच जाएगी।'

56

जोमैटो का ये जवाब देखकर कई लोग काफी खुश हुए और कई लोग योगेश की मदद के लिए आगे भी आए है। वहीं, प्रियांशु की इस पहल की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। कई लोगों ने कहा है कि वह योगेश की दुकान की लिट्टी-चोखा खाना पसंद करेंगे।

66

बता दें कि योगेश काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अपनी कहानी प्रियांशु को बताते हुए उन्होंने कहा था कि वो दुकान बंद करने की सोच रहा है, क्योंकि वह लिट्टी-चोखा बेच कर महीने का किराया भी नहीं निकल पा रहा था। उन्होंने कहा कि 'मैं जोमैटो से गुजारिश करता हूं कि मेरे खाने को अपने प्लेटफॉर्म पर जगह दें, मैं इस बात की भी गांरटी लेता हूं कि आपको इतनी बढ़िया लिट्टी कहीं नहीं मिलेगी।'
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos