खरीदते ही यूं ठोंक दी करोड़ों की सुपर कार, निकला ऐसा कचूमर कि कबाड़ी वाला भी लेने से कर देगा इंकार

Published : Aug 14, 2020, 09:55 AM ISTUpdated : Aug 14, 2020, 12:01 PM IST

हटके डेस्क: हादसे आपके बस में नहीं होते। कुछ हादसे जहां लोगों की जान पर भारी पड़ जाते हैं तो कुछ हादसे ऐसे होते हैं, जिसके नुकसान की मात्र कल्पना ही की जा सकती है। हममें से कई ऐसे लोगों से मिले होंगे जो अपनी गाड़ी को बच्चे की तरह संभाल कर रखते हैं। उसकी देखभाल करते हैं। कुछ उसके कीमती होने की वजह से तो कुछ उससे जुड़ी भावनाओं के कारण। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सुपर कार की ऐसी फोटोज वायरल हुई, जिसे देख उसके मालिक की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। डेढ़ करोड़ रूपये की ये कार ऐसी हो चुकी है कि शायद कबाड़ी वाला भी इसे खरीदने में आना-कानी करने लगे। जिसने भी कार की हालत देखी उसने माथा ठोंक लिया। 

PREV
15
खरीदते ही यूं ठोंक दी करोड़ों की सुपर कार, निकला ऐसा कचूमर कि कबाड़ी वाला भी  लेने से कर देगा इंकार

ये मामला सामने आया सेंट्रल स्ट्रीट लंदन से। जहां एक ड्राइवर अपनी बेहद खूबसूरत पिंक  रंग की सुपर कार लेकर सड़क पर निकला, लेकिन उसका कचूमर निकाल दिया। 

25

द मैक्लॉरेन 520 मॉडल का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो चुका है। उसके सामने का पूरा हिस्सा बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा है कि जब ये एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त सुपर कार 203 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ रही थी। 

35

उसी दौरान ड्राइवर का इससे कंट्रोल हट गया। जिस सड़क पर ये एक्सीडेंट हुआ वहां की स्पीड लिमिट 20 मील प्रति घंटा है। लेकिन इस कार की मिनिमम स्पीड ही 60 मील प्रति घंटे की है।  
 

45

कार की सीट भी एक्सीडेंट में बुरी तरह टूट गई। इसकी जो तस्वीर शेयर की गई है, उसने सामने से इसपर टेप लगा दिया गया है। 
 

55

मार्केट में इस कार की कीमत डेढ़ करोड़ रूपये हैं। कार के मलबे को जमा करने गए पुलिस ऑफिसर ने कहा कि कार की हालत देख सिर्फ अफ़सोस हो रहा है। उसने ही इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, जहां से ये वायरल हो गया। 
 

Recommended Stories