इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। मजाक में ही खानी ने कोस्टा रिका साथ चलने को कहा लेकिन मैट इसे लेकर सीरियस हो गया। उसने दोनों 17 मार्च बुक कर दी। दोनों ने इस ट्रिप से पहले मात्र दो मुलाक़ात की थी। दोनों जब फ्लाइट में थे, तब उन्हें सेफ फ्लाइट का अस्योरेंस दिया गया था।