हटके डेस्क: मैथ्स के कई प्रॉब्लम्स आपने स्कूल-कॉलेज में सॉल्व किये होंगे। मैथ्स का हर क्वेस्चन ख़ास फॉर्मूले से ही बनते हैं। अगर फॉर्मूला गलत है तो सवाल कभी हल नहीं हो सकता। मैथ्स टीचर की बात करें, तो वो हर सवाल का एक दम सही फॉर्मूला बैठकर सवाल हल करते हैं। लेकिन एक मैथ्स टीचर को सवाल हल करने की जगह सनक चढ़ी परफेक्ट फिश फिंगर सैंडविच बनाने की। वो इसे एकदम परफेक्ट और बैलेंस्ड बनाना चाहता था। इसके लिए उसने एक दो नहीं, पूरे 10 साल लिए। 10 साल की कोशिश और हर इंग्रीडिएंट की मात्रा नापतौल के बाद उसने परफेक्ट सैंडविच बनाने में सफलता पाई। इस शेफ ने सैंडविच बनाने के बाद इसकी रेसिपी लोगों के साथ शेयर की। अभी तक इस मैथ्स टीचर ने 15 हजार सैंडविच बना ली है। वो खुद हर हफ्ते 25 सैंडविच खाता है।