यहां आज भी चाव से खाया जा रहा है चमगादड़, ये देश कर रहा है दूसरी महामारी शुरू करने की तैयारी

हटके डेस्क: कोरोना महामारी को एक साल हो चुका है। भारत में लॉकडाउन लगे हुए भी एक साल होने को है। लोगों को इस महामारी की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी। दुनिया ने जो सोचा भी नहीं था, वैसे हालातों का सामना करना पड़ा। ये महामारी कैसे फैली, इसका सटीक जवाब किसी को मिल नहीं पाया लेकिन उंगलियां चीन की तरफ उठी, जहां लोग चमगादड़ से लेकर कई तरह के जंगली जानवर खाते थे। कहा जा रहा है कि जानवर के मीट को खाने की वजह से ही ये वायरस इंसानों की बॉडी तक पहुंचा। इसके बाद चीन के मीट मार्केट को बैन कर दिया गया। लेकिन अब दूसरे देश में ऐसे ही एक मीट मार्केट की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया में एक ऐसा मार्केट फिर से खुल गया है जहां खुलेआम चमगादड़ से लेकर सांप-बाघ तक का मीट बेचा जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अगली महामारी की शुरुआत के लक्षण हो सकते हैं। हो रही है दूसरी महामारी फैलाने की तैयारी... 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 2:47 AM IST

16
यहां आज भी चाव से खाया जा रहा है चमगादड़, ये देश कर रहा है दूसरी महामारी शुरू करने की तैयारी

 World Health Organisation द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किये गए एक साल हो चुके  हैं। लेकिन इस वायरस से बचाव का अब तक कोई सटीक इलाज नहीं मिल पाया है। कई देशों ने वैक्सीन की शुरुआत कर दी है लेकिन केसेस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। 

26

कोरोना की शुरुआत के लिए चीन को जिम्मेदार माना जाता है। कोई कहता है कि चीन ने ये वायरस लैब में बनाकर फैलाया तो कुछ का कहना है कि चीनी लोगों के जानवर खाने की वजह से ये वायरस इंसान की बॉडी तक आया। 

36

चीन के वुहान में बने मीट मार्केट में बिकने वाले चमगादड़ के मांस को खाने से ही ये वायरस इंसान की बॉडी में आया। कोरोना फैलने की वजह से इस मार्केट को बंद करवा दिया गया था। लेकिन अब कोरोना फैलने की वजह से इसे बंद करवा दिया गया था। 

46

हालांकि, अब इस वायरस के फैलने के बाद इंडोनेशिया में भी ऐसे ही एक मीट मार्केट की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया में ऐसे मार्केट खुल गए हैं जहां चमगादड़ से लेकर सांप-अजगर तक बेचे जा रहे हैं।  

56

इस मार्केट में जुट रही लोगों की भीड़ से सभी में खौफ है कि कहीं ये फिर से दूसरी महामारी फैलाने की तैयारी तो नहीं? ना सिर्फ इंडोनेशिया के लोग इन जानवरों का मांस खा रहे हैं, बल्कि इन्हें चीन में भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है। 

66

इन मार्केट्स में गोरिल्ला, बाघ जैसे जानवरों का मांस भी स्मगल किया जाता है। कोरोना के एक साल के बाद भी खुले इन मार्केट्स ने WHO की नींद उड़ा दी है। लोगों की लापरवाही से कहीं एक और महामारी की शुरुआत ना हो जाए, इसे लेकर WHO ने चिंता जताई है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos