हटके डेस्क: कोरोना महामारी को एक साल हो चुका है। भारत में लॉकडाउन लगे हुए भी एक साल होने को है। लोगों को इस महामारी की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी। दुनिया ने जो सोचा भी नहीं था, वैसे हालातों का सामना करना पड़ा। ये महामारी कैसे फैली, इसका सटीक जवाब किसी को मिल नहीं पाया लेकिन उंगलियां चीन की तरफ उठी, जहां लोग चमगादड़ से लेकर कई तरह के जंगली जानवर खाते थे। कहा जा रहा है कि जानवर के मीट को खाने की वजह से ही ये वायरस इंसानों की बॉडी तक पहुंचा। इसके बाद चीन के मीट मार्केट को बैन कर दिया गया। लेकिन अब दूसरे देश में ऐसे ही एक मीट मार्केट की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया में एक ऐसा मार्केट फिर से खुल गया है जहां खुलेआम चमगादड़ से लेकर सांप-बाघ तक का मीट बेचा जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अगली महामारी की शुरुआत के लक्षण हो सकते हैं। हो रही है दूसरी महामारी फैलाने की तैयारी...