Published : Mar 12, 2020, 05:42 PM ISTUpdated : Mar 13, 2020, 04:57 PM IST
हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण अब दुनियाभर के सभी देश सतर्क हो गए हैं। पहले जहां इसे लेकर ख़ास सावधानी नहीं बरती जा रही थी, अब हर देश इससे बचाव के लिए कड़े कदम उठा रहा है। बात अगर भारत की करें तो यहां अगर आप किसी को कॉल करें तो सबसे पहले आपको इस वायरस से बचाव के तरीके के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा कई देशों ने अपने यहां आने-जाने वालों को लेकर खास दिशा-निर्देश जारी किया है। साथ ही कई शहर कोरोना वायरस के कारण वीरान हो गए हैं। इसमें मुस्लिमों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल मक्का भी शामिल है।