हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण एक दिन दुनिया के कई देश लाशों के ढेर में बदल जाएंगे, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दिसंबर में चीन में तबाही मचाने के बाद इस वायरस ने आज दुनिया के लगभग हर देश में मौत का तांडव कर रखा है। वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 35 लाख 66 हजार पार कर गया है जबकि मौत का आंकड़ा 2 लाख 48 हजार पहुंच गया है। कोरोना वायरस, जिसे कोविड 19 के नाम से भी जानते हैं, ने यूके में भी काफी तबाही मचाई।
इस देश के पीएम तक वायरस से संक्रमित हो गए थे। अब इस देश को लेकर MI6 ने दावा किया है कि देश के आलाकमान और यूके इंटेलिजेंस को शुरुआत से ही कोरोना और इसकी भयावहता का पता था। बावजूद इसके उन्होंने लॉकडाउन करने में देर लगाई। यानी यूके में आज मौत का जो तांडव है, वो जानबूझकर किया गया है।