आखिर बेटी की मौत पर क्यों मनाया गया जश्न?

टेक्सास:  हॉलीवुड सीरीज हैमिलटन के अभिनेता मिगुएल ग्रीवांस और उनकी पत्नी ने अपनी तीन साल की बेटी की मौत के बाद कुछ ऐसा किया, जो लोगों को भावुक कर रहा है। उनकी बेटी एडिलेड बचपन से ही दुर्लभ बीमारी से जूझ रही थी। 12 अक्टूबर को उसने आखिरी सांस ली।  एडिलेड की मौत के बाद उसके पेरेंट्स ने शिकागो में जिंदगी का जश्न मनाया। दरअसल, वो अपनी बेटी की मौत पर रोकर उसे याद करने की जगह जितना समय उन्होंने साथ बिताया, उसकी खुशियां मनाई। इस समारोह में 200 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2019 11:02 AM IST / Updated: Oct 21 2019, 04:36 PM IST
15
आखिर बेटी की मौत पर क्यों मनाया गया जश्न?
जिंदगी के जश्न कार्यक्रम ने जीत लिया लोगों का दिल।
25
मौत के बाद गम मनाने की जगह उसके साथ बिताए पल की खुशियां मनाते हुए माता-पिता दोनों भावुक हो गए थे।
35
एडिलेड का बड़ा भाई भी अपनी बहन के काफी करीब था।
45
एडिलेड को जन्म से ही मस्तिष्क की नसों से जुड़ी बीमारी थी। इस कारण वो चल-फिर नहीं पाती थी।
55
एडिलेड की मौत के बाद हुए जिंदगी के जश्न कार्यक्रम ने लोगों का ध्यान खींचा। मौत के बाद खुशियां मनाने का कांसेप्ट लोगों को पसंद आ रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos