बच्चे ने गर्भ में ही लगा ली फांसी, इस हाल में डॉक्टर को खींचकर निकालना पड़ा बाहर

Published : Aug 06, 2020, 12:25 PM ISTUpdated : Aug 06, 2020, 02:10 PM IST

हटके डेस्क: खबर की हेडिंग पढ़कर आप भी हैरान रह गए होंगे। आखिर एक बच्चा मां के गर्भ में फांसी कैसे लगा सकता है? लेकिन ऐसा वाकई में हुआ। चीन के एक अस्पताल में एक बच्चे का जन्म जब हुआ तो उसे देख डॉक्टर्स हैरान रह गए। बच्चे के गले में उसका गर्भनाल लिपटा हुआ था। वो भी एक-दो नहीं, पूरे 6 बार। जिस हाल में बच्चे को निकाला गया, वो दिल दहलाने वाला है। इतनी गंभीर हालत के बाद भी डॉक्टर्स ने उसकी सर्जरी नहीं की। बल्कि नॉर्मल डिलीवरी के तहत उसे मां के गर्भ से खींचकर बाहर निकाला। डॉक्टर्स ने बच्चे की जान बचा ली। इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। 

PREV
17
बच्चे ने गर्भ में ही लगा ली फांसी, इस हाल में डॉक्टर को खींचकर निकालना पड़ा बाहर

ये मामला चीन से सामने आया। जहां ह्यूबेई के एक अस्पताल से डॉक्टर्स ने बच्चे को बेहद खौफनाक हालत में बाहर निकाला। बच्चे के गले में गर्भ में ही गर्भनाल फंसा हुआ था।  

27

इस बच्चे को डॉक्टर्स ने मिरेकल बेबी नाम दिया है। इसका जन्म जून के आखिरी हफ्ते में हुआ था। जब उसका जन्म हुआ तो उसका वजन 6.6 पाउंड था। 

37

अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर्स ने बताया कि उसने अपने 23 साल के  करियर में ऐसा कोई भी मामला नहीं देखा था। 

47

बच्चे के जन्म को लेकर उसकी मां मिस दाई ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि उनके बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जब डॉक्टर्स ने उसे गर्भ में बच्चे का हाल बताया तब काफी डर गई थी। 
 

57

डॉक्टर्स ने बताया कि महिला के पेट से 35 इंच की गर्भनाल निकली है। ये लंबाई काफी  ज्यादा है। आमतौर पर गर्भनाल 11.8 इंच लंबी होती है। 

67

बच्चे की डिलीवरी करवाने वाली डॉ ली हुआ ने कहा कि कई घंटों के प्रसव पीड़ा के बाद स्वस्थ बच्चे की डिलीवरी करवाई गई थी। इसे चमत्कार भी कह सकते हैं क्यूंकि बच्चे का जो हाल था, उसका दम घुट सकता था। 

77

बता दें कि गर्भनाल का काम होता है गर्भ में बच्चे तक खून, ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स पहुंचाना। साथ ही एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में एक तिहाई बच्चे के गले में गर्भनाल फंसा होता है। इस बच्चे की काफी चर्चा हो रही है। 
 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories