Published : Jun 03, 2020, 05:27 PM ISTUpdated : Jun 04, 2020, 12:02 PM IST
हटके डेस्क: एक इंसान कई अरमानों के साथ अपना घर बनाता है। घर में जरूरत की सारी चीजें जोड़ता है और फिर उसमें अपनी जिंदगी बिताता है। एक सच ये भी है कि इंसान अपना घर अपनी जरुरत के हिसाब से बनाता है। जिन देशों में युद्ध जैसी समस्या होती रहती है, वो ऐसे घर बनाने की कोशिश करते हैं, जो मुश्किल समय में आपको बचा ले। आपको कोई नुकसान ना पहुंचने दे। ऐसा ही एक घर जो वर्ल्ड वॉर 2 में बना था, अब बिकने के लिए तैयार है। ये घर कोई ऐसा-वैसा घर नहीं है। खतरनाक बम और हथियारों से इस घर का बाल भी बांका नहीं हो सकता। आइये आपको दिखाते हैं 4 बेडरूम वाले इस मजबूत घर की तस्वीरें...
नॉरफ्लॉक के वट्टों में एक चार बेडरूम वाला घर बिकने के लिए तैयार है। इसकी कीमत 4 करोड़ 51 लाख रूपये रखी गई है। इस घर के गार्डन में लोगों के लिए एक सरप्राइज रखा गया है।
26
ये घर पूर्व रैफ ऑफिसर का है, जिसने सेकंड वर्ल्ड वॉर में हिस्सा लिया था। इसके घर के गार्डन में एक एक एयर राइड शेल्टर है।
36
तीन एकड़ में बने इस घर को अंदर से रिनोवेट किया गया है। लेकिन लोगों को सबसे अधिक आकर्षित इसके बम शेल्टर करता है। 40 फ़ीट का ये शेल्टर खतरनाक बमों से आपकी सुरक्षा भी करेगा।
46
घर में 4 खूबसूरत बेडरूम्स हैं। जीका इंटीरिययर किया गया है।
56
लिविंग रूम में नया बॉयलर और हीटिंग सिस्टम लगा है। साथ ही घर में सारे इलेक्ट्रॉनिक्स नए लगाए गए हैं।
66
सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय ही ये घर बनाया गया था। इसे ऐसे डिजाइन किया गया था, जिससे वॉर के दौरान इसे हमले से कोई नुकसान ना पहुंचे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News