कोरोना को ले विवादित बयान दे फंसा मुस्लिम नेता, कहा- वो आपकी पत्नी जैसी, चाहें तो भी नहीं मिलेगा छुटकारा

हटके डेस्क: जहां दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है और इस जानलेवा वायरस से बचाव का तरीका ढूंढ रही है, वहीं कुछ लोग कोरोना को लेकर ऐसे लापरवाह हैं, जैसे ये कोई जानलेवा वायरस नहीं बल्कि मजाक हो। इस वायरस ने अभी तक लाखों लोगों की जान ले ली है और अभी भी इसके संक्रमण दर में कमी देखने को नहीं मिल रही। इस बीच अब एक नेता ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के दौरान विवादित बयान देकर हड़कंप मचा दिया। नेताजी ने सबके सामने कोरोना को पत्नी का दर्जा दे दिया और कहा कि ये शख्स की जिंदगी में पत्नी की तरह जगह बना चुका है। आप चाहें या ना चाहें, आपको इसके साथ जीना पड़ेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2020 5:59 AM IST / Updated: Jun 01 2020, 07:30 PM IST

17
कोरोना को ले विवादित बयान दे फंसा मुस्लिम नेता, कहा- वो आपकी पत्नी जैसी, चाहें तो भी नहीं मिलेगा छुटकारा

इंडोनेशिया से सामने आए इस मामले ने दुनिया को हैरान कर दिया है। यहां एक सीनियर मिनिस्टर ने ऑनलाइन ऐसा बयान दिया, जिसके बाद अब लोग उन्हें गालियां दे रहे हैं।  

27

ABC न्यूज के मुताबिक, इंडोनेशिया के कोऑर्डिनेटिंग लीगल, पॉलिटिकल एंड  सिक्युरिटी अफेयर्स मिनिस्टर महफूद ने ऑनलाइन कोरोना पर विवादित बयान दे मुसीबत मोल ले ली। 
 

37

मंत्रीजी ने  कोरोना को पत्नी का दर्जा दे दिया। इसके बाद भी वो नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इंसान जिस तरह पत्नी से पीछा नहीं छुड़ा पाता, वैसे ही वो कोरोना से भी पीछा नहीं छुड़ा सकता। 

47

मंत्रीजी ने आगे कहा कि अब हमें कोरोना को अपनी पत्नी समझ उसके साथ जीना सीखना होगा। क्यूंकि ये वायरस हमें छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं है। 
 

57

ये बयान मंत्रीजी ने यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहे एक प्रोग्राम के दौरान कही। जिसमें उन्होंने अपने फ़ोन में आए एक मीम का जिक्र कर ये बात कही। 

67

जाहिर सी बात है 63 साल के ये नेताजी युवाओं के बीच कूल बनने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मामला पूरा उल्टा पड़ गया। जैसे ही ये बयान चर्चा में आया, लोगों की भवें तन गई। सभी अब नेताजी से माफ़ी मांगने के लिए दवाब बना रहे हैं। 

77

 इंडोनेशिया की महिला राइट्स की हेड ने इसे लेकर मामला दर्ज करवाने और नेताजी को अरेस्ट करने की बात भी कही। कोरोना जैसी गंभीर महामारी पर मजाक करना नेताजी को काफी भारी पड़ गया है। हालांकि, अभी तक उन्होंने इस मामले को लेकर कोई सफाई नहीं दी है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos