Published : Jun 10, 2020, 11:39 AM ISTUpdated : Jun 10, 2020, 01:58 PM IST
हटके डेस्क: दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कोई वायरस आएगा जो दुनिया की रफ़्तार को अचानक रोक देगा। हर कोई वायरस से बचाव के लिए अपने घर के अंदर बंद है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अचानक की गई अपनी खोज की तस्वीरें शेयर की। लोग इन तस्वीरों को दूसरी दुनिया का बता रहे हैं। ये तस्वीरें सभी को हैरान कर रही है। 700 फीट की गहराई में ऐसी कोई चीज मिलेगी, किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी....
ये दूसरी दुनिया अमेरिका के न्यू मेक्सिको के ककर्ल्सबाद कवर्न्स नेशनल पार्क में मिली है।
29
यहां गुफाओं के अंदर ऐसी कोई दुनिया बसती होगी, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। 700 फीट की गहराई में एक अजीब सी गुफाओं की श्रृंखला शख्स को दिखी।
39
इसमें गुफाओं के बीच नीले रंग का एक पूल भी है। इसे देख कर सभी हैरान हैं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि जमीन की इतनी गहराई में कुछ ऐसा लोगों को देखने को मिलेगा।
49
लोगों ने इसे वर्जिन केव पैसेज नाम दिया है। यहां आजतक कोई भी नहीं गया। ऐसे में अब इस गुफा के अंदर एक्स्प्लोरर जाकर इसकी फोटोज खींच रहे हैं।
59
इस खोज के बारे में कर्ल्सबाद कवर्न्स ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लोगों को बताया। ये आज तक सबकी नजरों से दूर था।
69
इसकी तस्वीरें देख ऐसा लग रहा है जैसे ये किसी दूसरे ग्रह का हिस्सा है। यहां आज तक इंसानों ने कदम नहीं रखा था।
79
वैसे तो इस गुफा की खोज 2009 में की गई, लेकिन अब जाकर इसकी तस्वीरें लोगों के साथ शेयर की गई। इस गुफा में आजतक रौशनी नहीं पड़ी है।
89
इस गुफा के अंदर सिर्फ कुछ कीड़े और मरे हुए चमगादड़ ही मिले। इसके अलावा यहां जिंदगी का कोई निशान नहीं मिला।
99
अब इस गुफा पर आगे की रिसर्च की जाएगी। लोग भी हैरान हैं कि आखिर ऐसी जगह पर होते हुए भी, जहां लोगों की भीड़ लगी रहती है, आजतक इस जगह को किसी ने देखा कैसे नहीं?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News