इस जीव का वजन 36 सौ किलो से ज्यादा था और उसकी बॉडी पर सिर नहीं थे। सीधे गले वाले हिस्से से ही कई हाथियों की तरह दांत निकले हुए थे। जब बॉडी समुद्र की लहरों की वजह से किनारे आई, तब तक वो सड़ने भी लगी थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस जीव की मौत पानी में ही हो चुकी थी। सिर्फ इसकी बॉडी बहकर किनारे आ गई थी।