हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर फैला है। इस जानलेवा वायरस ने अभी तक लगभग तीन लाख लोगों की जान ले ली है। वायरस से संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। हर देश में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन सेंट्रल अमेरिका के चिचिगलपा में कोरोना नहीं, बल्कि किसी और बीमारी के कारण जवान मर्दों की मौत हो जाती है। इस देश को विधवाओं का देश भी कहा जाता है। आखिर क्या है वो वजह, जिसकी वजह से इस देश के मर्दों की जान कम उम्र में ही चली जाती है...