नासा नियमित रूप से उल्कापिंड पर नजर रखती है। कौन सा उल्कापिंड कहां से आ रहा है इसपर कड़ी नजर रखी जाती है। लेकिन 2020QG उनकी नजर से चूक गया था। बिज़नेस इनसाइडर से बात करते हुए, नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज़ के निदेशक, पॉल चोडास ने खुलासा किया था कि उन्होंने इसे आते हुए नहीं देखा।