Published : Aug 30, 2019, 11:14 AM ISTUpdated : Sep 01, 2019, 10:49 AM IST
नई दिल्ली: आज से ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव किया जाएगा। अगर इन नियमों के बारे में नहीं जानते हैं आप, तो आपको काफी बड़ा जुर्माना अदा करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियमों में कई बदलाव किये हैं। वैसे राज्य सरकार पर इन नियमों को लागू करने का कोई दवाब नहीं है, लेकिन अगर वो ऐसा करते हैं तो केंद्र सरकार उनकी मदद करने के लिए सामने आएगी।
अब बिना लाइसेंस वाली गाड़ियों के पकड़े जाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। पहले इसके लिए एक हजार रुपए वसूले जाते थे।
27
अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो इस स्थिति में अब आपको 5 हजार रुपए फाइन भरना पड़ेगा। पहले इसके लिए 500 रुपए फाइन लिया जाता था।
37
ओवरस्पीड पर फाइन को बढ़ाकर 400 रुपए से दो हजार रु. कर दिया गया है।
47
नाबालिग द्वारा किए अपराध का खामियाजा गाड़ी के मालिक को उठाना होगा। साथ ही 25 हजार का जुर्माना और 3 साल जेल की सजा भी काटनी होगी।
57
नाबालिग द्वारा ड्राइविंग करने पर दस हजार का चालान कटेगा। पहले ये अमाउंट 500 रुपए थी।
67
टू-व्हीलर पर ओवरलोडिंग करने पर पहले जहां सौ रुपए का जुर्माना लगता था, वहीं अब इसके लिए दो हजार का दंड भरना पड़ेगा।
77
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 6 महीने की जेल और दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं दुबारा अगर यही गलती करते हैं, तो आपको 2 साल जेल की सजा और पंद्रह हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News