Published : Mar 11, 2020, 03:25 PM ISTUpdated : Mar 14, 2020, 01:45 PM IST
हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। दुनिया के कई देशों ने बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है तो कई देशों में उनकी पूरी तरह जांच की जा रही है। उसके बाद ही लोगों को देश में एंट्री दी जा रही है। इस बीच चीन में जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई है, वहां स्थिति और भी बुरी बताई जा रही है। कई लोगों की जान जाने से इस वायरस के कारण चीन में लोग काफी डरे हुए हैं। चीन के सिचुआन से एक खबर सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां पब्लिक टॉयलेट से एक 10 दिन की बच्ची मिली। बताया जा रहा है कि उसकी मां ने कोरोना वायरस होने के डर से उसे बाथरूम में छोड़ दिया था।
चीन में कोरोना वायरस से लोग काफी आतंकित हैं। दुनियाभर में इस वायरस से सबसे ज्यादा मौतें चीन में ही हुई है।
210
लोग इस वायरस से ग्रस्त इंसानों से दूर ही रह रहे हैं। ऐसे में एक मां को जब शक हुआ कि उसकी नवजात बच्ची को ये वायरस है, तो बिना जांच करवाए उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया।
310
मामला चीन के सिचुआन प्रांत के मियानयांग शहर का है ,यहां रहने वाले झाओ नाम के शख्स ने पब्लिक टॉयलेट में रोती बच्ची को देखा।
410
झाओ पब्लिक टॉयलेट यूज करने गए थे। तभी उन्हें बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने एक क्यूबिकल में झांका तो वहां एक बच्ची पड़ी थी।
510
बता दें, बच्ची के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था। बच्ची ठंड से ठिठुर रही थी।
610
शख्स ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। साथ बच्ची को गर्म कपड़े में लपेटा गया।
710
पुलिस ने बच्ची को मियानयांग शहर के कोरोना क्वारंटीन सेंटर तक पहुंचाया। जहां उसकी जांच की गई।
810
पुलिस को शक है कि उसे कोरोना वायरस के कारण उसकी मां छोड़ गई। लेकिन जांच में कंफर्म हुआ कि बच्ची वायरस से संक्रमित नहीं है।
910
बच्ची को जब डॉक्टर के पास लाया गया, तब उसकी बॉडी का टेम्पेरेचर काफी कम था। साथ ही उसकी बॉडी में पानी की कमी भी थी।
1010
अब डॉक्टर्स की देखरेख में बच्ची का इलाज होने के बाद उसे अनाथाश्रम भेज दिया गया है। बता दें कि चीन में अगर कोई माता-पिता अपने बच्चों को ऐसे अकेले छोड़ दे तो उसे पांच साल तक की सजा सुनाई जा सकती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News