ओडिशा के सोनपुर जिले के जुलांडा गांव में शुक्रवार को मुरली साहू की बेटी रोजी की शादी बलांगीर जिले के टेटलगांव में रहने वाले बिसीकेसन के साथ हुई थी। हंसी-खुशी दोनों की शादी संपन्न हुई। दोनों ने सात जन्मों तक एक-दूसरे के साथ रहने की कसम खाई, लेकिन उन्हें क्या पता था, कि 7 जन्म तो क्या, उनकी जोड़ी 7 घंटे भी साथ नहीं रह पाएगी।