हटके डेस्क : शादी कर मां-बाप से दूर जाना किसी भी लड़की के लिए बहुत मुश्किल वक्त होता है। जब अपना सबकुछ छोड़कर उसे एक नए घर में, नए लोगों के बीच जाना पड़ता है। लेकिन हर लड़की को विदा होकर अपने पिया के घर जाना पड़ता है। विदाई के दौरान अक्सर लड़कियां भावुक हो जाती है और बहुत रोती हैं। लेकिन ओडिशा में एक दुल्हन अपनी विदाई के दौरान इतना रोई कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई और हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। जी हां, ये घटना हुई ओडिशा के सोनपुर में, जहां शुक्रवार को एक घर की खुशियां मातम मे बदल गई।