दुनिया का 'इकलौता' देश जहां नहीं पहुंचा कोरोना, तानाशाह का फरमान- दिखे चीन का कोई भी शख्स तो गोली से उड़ा दो

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना ने आतंक मचा रखा है। इस वायरस ने अभी तक करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है साथ ही लाखों की जान भी ले ली है। अब पूरी दुनिया में सिर्फ नॉर्थ कोरिया एक ऐसा देश है, जो दावा कर रहा है कि वहां तक कोरोना नहीं पहुंचा है। यानी इस देश में अभी तक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है। कई महीनों पहले इस देश में एक संक्रमित मिला भी था लेकिन तब उसे बाहर घूमने के लिए गोली से उड़ा दिया गया था। अब जैसे जैसे दुनिया में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, वैसे वैसे ये देश भी ऐतिहात बरत रहा है। इस देश में कई अस्पताल का निर्माण करवाया गया है ताकि संक्रमितों का इलाज किया जा सके। लेकिन फिलहाल इस सीक्रेट देश में संक्रमण का कोई मामला नहीं है। साथ ही देश के तानशाह ने चीन से किसी भी इंसान को बॉर्डर के नजदीक देखते ही गोली से उड़ा देने का निर्देश दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 7:35 AM IST

18
दुनिया का 'इकलौता' देश जहां नहीं पहुंचा कोरोना, तानाशाह का फरमान- दिखे चीन का कोई भी शख्स तो गोली से उड़ा दो

नॉर्थ कोरिया बीते कुछ समय से चर्चा में है। यहां के तानाशाह की मौत की खबरों की वजह से ये देश चर्चा में है। लेकिन अचानक ही तानाशाह ने सामने आकर सबको चौंका दिया। अब इस देश ने कोरोना को लेकर अहम घोषणा की है। 

28

यहां सैनिकों को आदेश दिया गया है कि चीन और देश के बॉर्डर के पास कोई भी अनजान  दिखे, तो उसे गोली मार दे। ये आदेश 3 सितंबर से लागू हो जाएगा। आरएफए की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर किसी के पास बॉर्डर के पास रहने का कोई बहाना भी है तो भी उसे गोली मार सकते हैं। 

38

चीन में कोरोना का प्रकोप चरम पर है। ऐसे में बॉर्डर पर चीन से किसी को भी देखकर गोली मार दे, इसका ऑर्डर दिया गया है। तानाशाह किम जोंग उन ने देश से कोरोना मुक्त रखने के लिए ये आदेश दिया है। 

48

नॉर्थ कोरिया अभी तक दावा कर रहा है कि उसके देश में कोरोना नहीं पहुंचा है। लेकिन कई देशों का कहना है कि तानाशाह झूठ बोल रहा है। ये देश अपने अंदर की बातें छिपा लेता है। ऐसा इसलिए ताकि बाहर वाले इसका फायदा ना उठा सके। 
 

58

नॉर्थ कोरिया में मीडिया पर भी बंदिश है। ऐसे में अंदर की सही डिटेल बाहर नहीं आ पाती है। नॉर्थ कोरिया से कोरोना संक्रमण का बस एक ही मामला सामने आया था जहां उसे मार दिया गया था। 
 

68

साथ ही बीच में इस देश में तानाशाह को एक अस्पताल निर्माण के पास देखा गया था। इसके साथ कहा गया कि ये देश ये देश कोरोना से होने वाले किसी भविष्य के नुकसान से लड़ने की तैयारी कर रहा है। 

78

बता दें कि कुछ समय पहले ही देश के तानाशाह की सर्जरी हुई थी। इसके बाद अफवाह उडी कि तानाशाह को कोरोना भी हो गया और उसकी मौत हो गई। फिर उसके कोमा में जाने की बात सामने आई। 

88

लेकिन अचानक ही देश के एक कार्यक्रम में किम जोंग फैक्ट्री का उद्घाटन करते नजर आया। कई लोगों ने उसे तानाशाह का हमशक्ल बताया था। लेकिन असलियत कोई नहीं जान पाया। नॉर्थ कोरिया में नियम काफी सख्त है लेकिन चीन से कई तस्कर यहां आकर व्यापार करते हैं। ऐसे में कहीं ये तस्कर अपने साथ कोरोना लेकर ना आ जाए, इस कारण देखते ही गोली से उड़ा देने का निर्देश दिया गया है। 

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos