क्या किम जोंग को हुआ कोरोना? क्रूर तानशाह ने गोली से मरवा दिया था पहला संक्रमित मरीज, ट्विटर पर कर रहे ट्रेंड

हटके डेस्क: दुनिया के क्रूर तानशाहों में गिने जाने वाले किम जोंग की जिंदगी खतरे में है। सीएनएन के मुताबिक, 36 साल के किम जोंग उन  की हाल ही में सर्जरी हुई थी, जिसके बाद इनकी तबियत काफी बिगड़ गई है। कुछ इंटरनेशनल मीडिया ने तो किम के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ये बात कंफर्म है कि किम जोंग अस्पताल में हैं और उनकी हालत नाजुक है। कोरोना वायरस का संक्रमण अभी दुनिया में फैला हुआ है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस की चपेट में कई देश हैं। लेकिन नॉर्थ कोरिया में अभी तक स्थिति कंट्रोल में है। यहां मिले एक कोरोना पॉजिटिव को किम जोंग ने गोली से मरवा दिया था। इसके बाद यहां से एक भी मामला सामने नहीं आया। किम जोंग को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्वीट्स किये जा रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2020 5:19 AM IST

110
क्या किम जोंग को हुआ कोरोना? क्रूर तानशाह ने गोली से मरवा दिया था पहला संक्रमित मरीज, ट्विटर पर कर रहे ट्रेंड

हफिंग्टन पोस्ट ने साउथ कोरियन और अमेरिकन मीडिया के हवाले से खबर छापते हुए लिखा कि अप्रैल के शुरुआत में किम कार्डिओवैस्कुलर प्रॉसिजर से गुजरे थे। इसके बाद 20 अप्रैल को उनकी स्थिति नाजुक हो गई।  

210

सीएनएन ने किम के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा कि किम की हालत काफी नाजुक है। 

310

एसोसिएटेड प्रेस ने साउथ कोरियन मीडिया के हवाले से लिखा कि अभी ऐसी खबर है कि किम की हालत नाजुक है, लेकिन ये कंफर्म नहीं है। साउथ कोरियन सरकार को नॉर्थ कोरिया से ऐसी कोई खबर नहीं मिली।  

410


हाल ही में 15 अप्रैल को किम ने अपने दादाजी किम II सुंग का बर्थडे सेलिब्रेशन मिस किया था। तब से ही ऐसी अफवाह चल रही थी कि किम की तबियत खराब है।  

510

वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्जरी के बाद किम ब्रेन डेड हो गए हैं। वो कोमा में चले गए, जिसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर है। 

610

कुछ ने तो किम के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही। हालांकि, इन खबरों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। दरअसल, दुनिया में कोरोना के आतंक के बावजूद भी किम ना तो मास्क लगा रहे थे  कोताही बरत रहे थे। 

710

बता दें कि नॉर्थ कोरिया में मीडिया पर काफी बंदिशें हैं। ऐसे में इस देश से कोई भी खबर मिल पाना काफी मुश्किल होता है। यहां तक कि नॉर्थ कोरिया की तस्वीरें भी बड़ी मुश्किल से ही बाहर आ पाती है। 
 

810

किम की नाजुक हालत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए। 
 

910

किम जोंग ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। वहीं अमेरिका से लेकर साउथ कोरिया तक में लोग किम के हेल्थ अपडेट्स लेने में जुटे हैं। 
 

1010

किम ने नॉर्थ कोरिया में काफी सख्त कानून बना रखे हैं। वहां लोगों को बोलने की आजादी नहीं है। साथ ही लोग कई तरह की बंदिशों को झेलते हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos