हटके डेस्क: शायद 2020 की शुरुआत में किसी ने भी सोचा होगा कि ये साल जाने क्या-क्या दिन दिखाएगा। सबने नए साल का अच्छे से स्वागत किया था। किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि इस साल जैसा मनहूस कुछ भी नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों भूकंप, तो कभी ज्वालामुखी विस्फोट। सबसे प्रमुख कोरोना महामारी। अभी तक इस महामारी ने लाखों की जान ले ली है। साथ ही करोड़ों इससे संक्रमित हो चुके हैं। वायरस का इलाज ढूंढा जा रहा है लेकिन वैक्सीन अभी तक मिल नहीं पाई है। इस बीच अब अमेरिका में अचानक प्याज से संक्रमण फैलना शुरू हो गया है। अमेरिका के कई स्टेट्स में प्याज खाने से सैंकड़ों से ज्यादा लोग साल्मोनेला नाम के बैक्टीरियल इन्फेक्शन का शिकार हो गए हैं। साथ ही इसके मामले कनाडा से भी सामने आए हैं। कोरोना महामारी के बीच अब सब्जियों से फ़ैल रहे इस संक्रमण के बारे में एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसी जानकारी दी है...