सावधान: अब लाल प्याज से फैल रही है संक्रमित बीमारी, अमेरिका में फैलना शुरू हो गया है कहर

हटके डेस्क: शायद 2020 की शुरुआत में किसी ने भी सोचा होगा कि ये साल जाने क्या-क्या दिन दिखाएगा। सबने नए साल का अच्छे से स्वागत किया था। किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि इस साल जैसा मनहूस कुछ भी नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों  भूकंप, तो कभी ज्वालामुखी विस्फोट। सबसे प्रमुख कोरोना महामारी। अभी तक इस महामारी ने लाखों की जान ले ली है। साथ ही करोड़ों इससे संक्रमित हो चुके हैं। वायरस का इलाज ढूंढा जा रहा है लेकिन वैक्सीन अभी तक मिल नहीं पाई है। इस बीच अब अमेरिका में अचानक प्याज से संक्रमण फैलना शुरू हो गया है। अमेरिका के कई स्टेट्स में प्याज खाने से सैंकड़ों से ज्यादा लोग साल्मोनेला नाम के बैक्टीरियल इन्फेक्शन का शिकार हो गए हैं। साथ ही इसके मामले कनाडा से भी सामने आए हैं। कोरोना महामारी के बीच अब सब्जियों से फ़ैल रहे इस संक्रमण के बारे में एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसी जानकारी दी है... 

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2020 4:24 AM IST / Updated: Aug 03 2020, 11:17 AM IST
110
सावधान: अब लाल प्याज से फैल रही है संक्रमित बीमारी, अमेरिका में फैलना शुरू हो गया है कहर

अमेरिका में प्याज खाने से अभी तक करीब 400 लोगों को साल्मोनेला पोइज़निंग हुई है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक़, अभी तक अमेरिका के कई स्टेटस से कुल 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट करवाए गए हैं। 

210

ना सिर्फ अमेरिका, कुछ ही दिनों में इस बैक्टेरियल अटैक के मामले कनाडा से भी सामने आ गए हैं। ऐसे में अब लोगों को डर है कि कहीं प्याज से होने वाला ये इन्फेक्शन भी कोरोना की तरह ही दुनियाभर में ना फ़ैल जाए। 
 

310

बताया जा रहा है कि ये प्याज अमेरिका और कनाडा में एक ही कंपनी की तरफ से निर्यात किया गया है। ऐसे में तुरंत इस कंपनी के बाकी सप्लाइज पर रोक लगाई गई। 

410

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के 31 राज्यों से इसके मामले सामने आए हैं। जिन्होंने इस प्याज को ख़रीदा , वो प्याज असल में थॉमसन इंटरनेशनल नाम की कंपनी की तरफ से भेजे गए थे। ऐसे में तुरंत इस कंपनी के स्टॉक को रोक दिया गया।  

510

अमेरिका में इसका मामला 19 जून से सामने आना शुरू हो गया था। इसके बाद धीरे--धीरे इसके मामलों में तेजी से बढ़त देखी। गई अब तो कनाडा से भी इस संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। 

610

थॉमसन इंटरनेशनल ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि उनके द्वारा सप्लाई किये गए लाल प्याज से ये बीमारी फ़ैल रही है। ऐसे में उन्होंने अभी तक जिन दुकानों में इसकी सप्लाई की है, वहां से इसे वापस मंगवाया जा रहा है। 

710

साल्मोनेला पोइज़निंग नाम कई लोगों के लिए नया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, इससे संक्रमित लोगों में डायरिया, फीवर और पेट दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इस बैक्टेरिया का अटैक 6 घंटे से 6 दिन बाद भी हो सकता है। 

810

इससे संक्रमित होने के बाद लोग 4 से 7 दिन तक बीमार रह सकते हैं। साथ ही अभी तक के आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि 5 से कम उम्र के बच्चों और 65 से बड़े  बुजुर्गों को ये आसानी से शिकार बना लेता है। 

910

ये संक्रमण आमतौर पर जानलेवा नहीं होता। 4 से 7 दिन के बाद मरीज ठीक होने लगता है। लेकिन अब सामने आ रहा है कि ये संक्रमण आँतों से होते हुए अगर सही इलाज के अभाव में दूसरे बॉडी पार्ट्स में फैला, तो दिक्कत हो सकती है। 

1010

भारत में फिलहाल इसके मामले सामने नहीं आए हैं। लेकिन यहां प्याज को लगभग हर चीज में मिलाया जाता है। ऐसे यहां ये फैला तो इसका भयावह परिणाम हो सकता है। कोरोना के बीच दूसरी महामारी से लोगों की चिंता बढ़ गई है। 


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos