पाकिस्तान की लापरवाही, कोरोना के 'हथियार' से अफगानिस्तान पर ये हमला नहीं तो और क्या है ?

हटके डेस्क: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कई बार अपने खौफनाक इरादे अपने काम से दुनिया को दिखा चुका है। दुनिया को तबाह करने के लिए ये देश लंबे समय से आतंकवाद को पाल रहा है। पाकिस्तान ने भारत को नुकसान पहुंचाने की कई बार कोशिश की, लेकिन हर बार उसके इरादे उलटे पड़ जाते हैं। इस बार पाकिस्तान कोरोना को हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाह रहा है। जब सारी दुनिया कोरोना से बचाव के लिए हर संभव लॉकडाउन कर रही है, उस बीच पाकिस्तान ने ऐसा अमानवीय काम किया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। पाकिस्तान ने कोरोना संकट में अपने तोरखम और चमन बॉर्डर को खोल दिया है। ये बॉर्डर अफगानिस्तान से लगता है। बॉर्डर खुलते ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कई लोग बिना जांच के ही इधर से उधर जाने लगे। जहां पाकिस्तान में कोरोना के कई संक्रमित मरीज हैं, वहीँ अफगानिस्तान में इसके कम मरीज थे। लेकिन अब पाकिस्तान के इस कदम के बाद अफगानिस्तान में भी संक्रमितों की संख्या में तेजी आएगी। 

 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 2:40 PM / Updated: Apr 09 2020, 07:25 PM IST
110
पाकिस्तान की लापरवाही, कोरोना के 'हथियार' से अफगानिस्तान पर ये हमला नहीं तो और क्या है ?
दुनिया में फिलहाल कोरोना के कुल 15 लाख 21 हजार संक्रमित मरीज हैं। जबकि मौत का आंकड़ा 88 हजार 565 पहुंच चुका है।
210
पाकिस्तान में कोरोना के संक्रमित मरीज जहां 4 हजार 300 पार कर चुका है, वहीं 63 लोगों की मौत हो चुकी है।
310
फिलहाल अफगानिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 444 है। जबकि मौत का आंकड़ा मात्र 23 है। इस बीच अचानक ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ अपने बॉर्डर खोल दिए। जिसके बाद वहां भीड़ उमड़ पड़ी।
410
पाकिस्तान की तरफ से अपने इस कदम की सफाई देते हुए बयान आया कि बॉर्डर को अफगानिस्तान के स्पेशल रिक्वेस्ट के बाद खोला गया है। इसे इमरान खान ने जरुरी कदम बताया।
510
पाकिस्तान, जो कई मौकों पर दुनिया के सामने मदद के लिए गिड़गिड़ाता है, उसका ये कदम शर्मनाक है। कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है। लेकिन बॉर्डर पर जो नजारा दिखा वो भयावह है।
610
बॉर्डर खुलते ही बच्चे, बूढ़े, नौजवान, सभी पैदल पाकिस्तान से अफगानिस्तान भागे। बॉर्डर पर किसी की जांच नहीं की गई। ऐसे में कोरोना का संक्रमण लेकर कौन कहां गया, किसी को इसकी जानकारी नहीं है।
710
बता दें कि पाकिस्तान भी कोरोना से जूझ रहा है। ऐसे में उसे अपने संक्रमित मरीजों पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन इस देश ने अपने हजारों लोगों को दूसरे मुल्क भगा दिया।
810
जहां संक्रमण न फैलने के लिए दुनियाभर में लॉक डाउन किया जा रहा है, वहीं पाकिस्तान एक ये कदम बेहद अमानवीय है। तोरखम और चमन बॉर्डर से हजारों लोग पैदल ही भाग निकले।
910
कोरोना को लेकर इसे दुनिया की सबसे बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है। पाकिस्तान के मुताबिक अफगान सरकार की रिक्वेस्ट पर ये फैसला लिया गया लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग जैसी चीजों का ध्यान नहीं रखा गया।
1010
बॉर्डर खुलते ही लोग भेड़- बकरियों की तरह भागने लगे। बता दें कि ये बॉर्डर 9 अप्रैल तक खुली रहेंगी। ऐसे में कोरोना के कितने संक्रमित मरीज इसे और फैलाएंगे कहा नहीं जा सकता।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos