बाहर कोरोना तो घर में बच्चों का आतंक, दुनियाभर के मां बाप ने तस्वीरों में दिखाई बच्चों की कारस्तानी

कोरोना वायरस दुनिया के ज्यादातर देशों में फैल गया है। इससे बचाव के लिए काफी समय से बच्चों के स्कूल बंद हैं। बच्चों के साथ उनके पेरेन्ट्स भी अब घरों में ही रहने को मजबूर हैं। ज्यादातर देशों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है और लोग अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। एक तरफ जहां कोरोना से लोग आतंकित हैं, वहीं बच्चे इसकी चिंता से दूर घरों में शैतानियां करने में मशगूल हैं। बच्चों की कुछ शैतानियां बड़ी प्यारी भी लगती हैं, लेकिन जब वे ज्यादा ही उधम मचाते हैं तो मां-बाप परेशान हो जाते हैं। अमेरिका और इंग्लैंड के कुछ पेरेन्ट्स ने बच्चों की कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिनमें वे कीचड़, पेंट और टूथपेस्ट से खेलते दिख रहे हैं। बहुत बच्चे तरह-तरह के खेलों में मशगूल नजर आते हैं तो कुछ अपने पेरेन्ट्स के सिस्टम के साथ छेड़छाड़ नजर करते आ रहे हैं। कोरोना से हो रही तबाही और तनाव के बीच इन तस्वीरों को देखने से लोगों को मजा आ रहा है। आप भी देखें ऐसी कुछ तस्वीरें।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2020 8:11 AM IST / Updated: Mar 31 2020, 02:20 PM IST

110
बाहर कोरोना तो घर में बच्चों का आतंक, दुनियाभर के मां बाप ने तस्वीरों में दिखाई बच्चों की कारस्तानी
कोरोना वायरस फैलने के कारण स्कूल काफी समय से बंद हैं। यह छोटी बच्ची घर पर ही एक मजेदार खेल में मशगूल है। बच्चों की ऐसी तस्वीरें कोरोना के आंतक के बीच राहत देने वाली हैं।
210
एक बच्चे ने मास्क पहन कर ही एलियन जैसा रूप बना लिया है, इधर उसकी मां बच्चे की शैतानियों से परेशान है।
310
घरों में रह रहे बच्चे पढ़ाई कम कर रहे हैं, खेल ज्यादा रहे हैं। डॉग्स के साथ खेलते बच्चे।
410
घरों में रह रहे बच्चे कई जरूरी सामान बिखेर देते हैं। इससे उनके पेरेन्ट्स को परेशानी उठानी पड़ती है। बच्चों की शैतानियों से वे तंग आ जाते हैं।
510
इस बच्ची ने ढेर सारा पेंट फर्श पर बिखेर दिया है। जाहिर है, इससे कोई भी परेशान हो जाएगा।
610
इस बच्ची ने फर्श पर पेंट फैलाने के बाद उससे कई तरह की डिजाइन भी बना दी है।
710
इस छोटी बच्ची को और कुछ नहीं सूझा तो इसने चेहरे पर कीचड़ ही लगा लिया और बहुत ही मासूमियत के साथ ना जाने किसे देख रही है।
810
ये बच्चियां घर की सीढ़ियों पर बैठी कार्डबोर्ड को ऊपर खींचने की कोशिश में लगी हैं। जाहिर है, इससे पेरेन्ट्स की परेशानी बढ़ेगी।
910
इस मासूम बच्ची ने खेलने के दूसरे सामानों के साथ सोफे पर टूथपेस्ट फैला दिया है। अब मम्मी को सोफे की सफाई करनी पड़ेगी।
1010
इन बच्चों ने तो तरह-तरह के मास्क पहन कर पूरे घर में सामान बिखेर दिया है और सब कुछ अस्त-व्यस्त कर डाला है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos