कोरोना वायरस दुनिया के ज्यादातर देशों में फैल गया है। इससे बचाव के लिए काफी समय से बच्चों के स्कूल बंद हैं। बच्चों के साथ उनके पेरेन्ट्स भी अब घरों में ही रहने को मजबूर हैं। ज्यादातर देशों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है और लोग अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। एक तरफ जहां कोरोना से लोग आतंकित हैं, वहीं बच्चे इसकी चिंता से दूर घरों में शैतानियां करने में मशगूल हैं। बच्चों की कुछ शैतानियां बड़ी प्यारी भी लगती हैं, लेकिन जब वे ज्यादा ही उधम मचाते हैं तो मां-बाप परेशान हो जाते हैं। अमेरिका और इंग्लैंड के कुछ पेरेन्ट्स ने बच्चों की कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिनमें वे कीचड़, पेंट और टूथपेस्ट से खेलते दिख रहे हैं। बहुत बच्चे तरह-तरह के खेलों में मशगूल नजर आते हैं तो कुछ अपने पेरेन्ट्स के सिस्टम के साथ छेड़छाड़ नजर करते आ रहे हैं। कोरोना से हो रही तबाही और तनाव के बीच इन तस्वीरों को देखने से लोगों को मजा आ रहा है। आप भी देखें ऐसी कुछ तस्वीरें।