विदेशी अस्पतालों में इतनी सुविधाओं के बीच भी मर रहे हैं लोग, भारत में अगर ऐसे फैला कोरोना तो जरा सोचिये...

Published : Apr 07, 2020, 05:49 PM IST

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। अब अमेरिका में यह तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में हुआ है, लेकिन दूसरे राज्यों में भी इसका खतरा कम नहीं है। कुछ लोगों का मानना है कि शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना के खतरे को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अमेरिका में कुल 367,650 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वहीं करीब 1100 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही कोरोना पीड़ितों की संख्या 69,000 हो गई है। कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए 16 अप्रैल तक सिर्फ न्यूयॉर्क में 2,000 लोगों की मौत हो सकती है। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अमेरिका में युद्ध स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में टेंट हॉस्पिटल तैयार किया गया है, वहीं मैनहट्टन के जैविट्स सेंटर के हेल्स किचन को आर्मी ने 2,500 बेड के हॉस्पिटल में बदल दिया है। यूएसएनएस कम्फर्ट नेवी शिप न्यूयॉर्क हार्बर में खड़ा है। प्रेसिंडेट ट्रम्प अगले सप्ताह तक जरूरत पड़ने पर कोरोना के मरीजों का इस शिप हॉस्पिटल में इलाज किए जाने का आदेश जारी कर सकते हैं। कोरोना के मरीजों का इलाज करने के लिए यूएस आर्मी सोल्जर्स की 44वीं मेडिकल ब्रिगेड टेक्सास और केन्टुकी में तैनात की गई है। अमेरिका युद्ध स्तर पर कोरोना से मुकाबला कर रहा है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।

PREV
118
विदेशी अस्पतालों में इतनी सुविधाओं के बीच भी मर रहे हैं लोग, भारत में अगर ऐसे फैला कोरोना तो जरा सोचिये...
आर्मी के हेल्थ वर्कर कोरोना के एक मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल ला रहे हैं।
218
मेडिकल स्टाफ करोना के एक मरीज को इलाज के लिए अल्पताल के भीतर ले जाते हुए। सभी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।
318
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर सोल्जर्स स्थानीय आपदा प्रबंधन वर्कर्स के साथ मिल कर कोरोना मरीजों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं।
418
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर आर्मी के मेजर सियान शर्ले अपने स्टाफ के साथ मीटिंग कर रहे हैं।
518
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर सोल्जर्स कोरोना मरीजों की इन्सेंटिव केयर यूनिट के बाहर बैठ कर निगरानी करते हुए।
618
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर इन्टेंसिव केयर यूनिट में भर्ती एक कोरोना मरीज के इलाज में लगी आर्मी की डॉक्टर।
 
718
यूएस नेवी के डॉक्टर जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर कोरोना के एक मरीज का ब्लड प्रेशर मापते हुए। दूसरे लोग भी अपने-अपने काम में लगे हुए हैं।
818
 जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर एक स्टाफ सार्जेंट इन्टेंसिव केयर यूनिट में एक इक्विपमेंट की क्वालिटी की जांच करते हुए। इससे मरीजों के सैम्पल टेस्ट किए जाते हैं।
918
सैनिक एक पोर्टेबल एक्स-रे मशीन को ठीक जगह पर लगा रहे हैं। 
1018
आर्मी के मेजर अपने स्टाफ को अलग-अलग जिम्मेदारियां देने के लिए उनके साथ मीटिंग कर रहे हैं।
1118
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर सैम्पल की जांच करने वाले एक इक्विपमेंट की क्वालिटी को परखते हुए आर्मी के दो स्टाफ।
1218
आर्मी का एक जवान जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर एक मरीज की देखभाल कर रहा है।
1318
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर एक मेडिकल अफसर कोरोना के एक मरीज की चांज करने के बाद डिटेल्स लिख रहा है।
1418
इन्टेंसिव केयर यूनिट में सोल्जर्स को मरीजों का चार्ट मेंटेन कर के रखना होता है।
1518
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर आर्मी का एक टेक्नीशियन मोबाइल लैब यूनिट में वेंटिलेटर को असेंबल कर रहा है।
1618
 हॉस्पिटल के रिसेप्शन पर बैठे आर्मी के दो स्टाफ। इनका काम लोगों को हर जरूरी जानकारी मुहैया कराना है।
1718
टीसीएफ सेंटर के फ्लोर को टीक से साफ किया जा रहा है। इसके बाद ही 6 अप्रैल को यहां कोरोना के मरीजों की भर्ती शुरू की गई।
1818
एक सैनिक डेट्राइट के टीसीएफ सेंटर पर  वॉकर को ठीक कर रहा है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories