Tattoo बनवाते हुए गांजा फूंक बैठे थे ये लोग, बेवकूफी में बनवाया जिंदगीभर के लिए ऐसा निशान

हटके डेस्क: आज के समय में बॉडी आर्ट यानी टैटू काफी फेमस है। लोग जिंदगीभर के लिए कुछ निशानी अपनी बॉडी पर बनवाते हैं। टैटू ऐसी चीज है जो जिंदगीभर इंसान के साथ रहती है। लोग काफी सोचसमझकर टैटू बनवाते हैं। लेकिन कई बार टैटू बनवाने के दौरान ऐसे ब्लंडर हो जाते हैं जिसे लेकर सिर्फ अफ़सोस ही किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अपनी बॉडी पर बनी टैटूज की फोटोज शेयर की है। ये टैटू इतने अजीबोगरीब हैं कि देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। टैटू से उड़ा मजाक... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 6:17 AM IST
18
Tattoo बनवाते हुए गांजा फूंक बैठे थे ये लोग, बेवकूफी में बनवाया जिंदगीभर के लिए ऐसा निशान

एक रेडिट यूजर ने अपने इस यूनिक टैटू की तस्वीर शेयर की। उसने अपनी बॉडी पर कुछ ऐसे साइकिल बनवाया कि वो उसके निपल से अनोखा डिजाइन बना रहा था। 
 

28

इस महिला ने अपने एक्स हस्बैंड के लिए बॉडी पर कुछ ऐसा टैटू बनवाया, जिसे लेकर अब वो अफ़सोस करती है। उसने पोस्ट किया कि जैसे ही उसके पास पैसे आएंगे वो सबसे पहले इस टैटू को हटवाएगी। 

38

शराब के नशे में शख्स ने अपनी कोहनी पर आंखों की पुतलियों का टैटू बनवाया। अब वो इसे हटवाने के लिए एक्सपर्ट की खोज कर रहा है।

48

ऑस्ट्रेलिया के 34 साल के ऐश फुट ने अपनी बॉडी पर I'm a foot  लिखवाया। ऐश अपनी बॉडी पर अपना सरनेम लिखवाना चाहती थी। लेकिन नतीजा कुछ अच्छा नहीं रहा। 
 

58

ये इंसान अपनी बॉडी पर ब्रेन का टैटू बनाना चाहता था। लेकिन इसका रिजल्ट कुछ ऐसे हुआ कि उसका मजाक ही बन गया। 

68

इस लड़की ने अपने एक्स प्रेमी का नाम अपने होठों पर टैटू करवाया। लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। 
 

78

18 साल की उम्र में इस शख्स ने बॉडी पर कुछ ऐसा टैटू बनवाया। अब वो उसे हटवाने के लिए किसी अच्छे आर्टिस्ट को ढूंढ रहा है। 
 

88

न्यूजीलैंड की रहने वाली शेरी पैक ने शादी के एक साल बाद ही अपने पति को एनिवर्सरी पर टैटू बनवाकर गिफ्ट दिया था। लेकिन इसके बाद चीजें खराब हुई और दोनों का तलाक हो गया। अब शेरी टैटू पर अफ़सोस करती हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos