हटके डेस्क: आज के समय में बॉडी आर्ट यानी टैटू काफी फेमस है। लोग जिंदगीभर के लिए कुछ निशानी अपनी बॉडी पर बनवाते हैं। टैटू ऐसी चीज है जो जिंदगीभर इंसान के साथ रहती है। लोग काफी सोचसमझकर टैटू बनवाते हैं। लेकिन कई बार टैटू बनवाने के दौरान ऐसे ब्लंडर हो जाते हैं जिसे लेकर सिर्फ अफ़सोस ही किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अपनी बॉडी पर बनी टैटूज की फोटोज शेयर की है। ये टैटू इतने अजीबोगरीब हैं कि देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। टैटू से उड़ा मजाक...