पार्टनर की गैरमौजूदगी में ऐसी हरकतें करते पकड़े गए लोग, फोटो खींच खोल दी पोल

Published : Dec 15, 2019, 07:56 PM ISTUpdated : Dec 16, 2019, 01:37 PM IST

हटके डेस्क: लोग अपने पार्टनर का चुनाव करते हुए कई चीजें ध्यान में रखते हैं। उनकी आदतें, उनका नेचर, सभी का ध्यान रखते हैं। लेकिन रिलेशनशिप में आने के बाद भी कई चीजों का खुलासा होता है। पार्टनर अपनी कई अजीबोगरीब आदतों का खुलासा नहीं करते। साथ रहते अचानक ही ये चीजें सामने आती हैं। सोशल मीडिया पर  Shareable नाम की वेबसाइट ने लोगों से अपने पार्टनर की सबसे हैरान करने वाली तस्वीरें शेयर करने को कहा। इसके बाद लोगों ने एक के बाद एक तस्वीरें शेयर करनी शुरू की। आज हम आपको दिखने जा रहे हैं उनमें से कुछ बेहद मजेदार तस्वीरें...

PREV
19
पार्टनर की गैरमौजूदगी में ऐसी हरकतें करते पकड़े गए लोग, फोटो खींच खोल दी पोल
इस शख्स की गर्लफ्रेंड जब अचानक उसके फ्लैट पहुंची, तो महाशय कुछ इस हाल में सोते पाए गए।
29
इस वेबसाइट पर किसी ने अपनी पहचान उजागर नहीं की। एक महिला यूजर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जब अचानक अपने घर पहुंची, तो अपने हसबैंड को अपने अंडरगारमेंट्स के साथ सोता पाया।
39
शख्स अपनी पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए ऐसी जगह ले गया। लेकिन ऊंचाई से डरने वाली पार्टनर का हो गया ऐसा हाल।
49
बच्चे को अकेला छोड़ महिला बाहर गई। लौटी तो बच्चे को इस हाल में देख पीट लिया माथा।
59
इस महिला के पार्टनर ने तो उसे एक साथ तीन डिवाइस हैंडल करते पकड़ लिया।
69
इस महिला का पार्टनर तो स्पाइडरमैन की कॉस्ट्यूम में ही गेम खेलता पकड़ा गया।
79
गर्लफ्रेंड की गैरमौजूदगी में शख्स ने कुछ ऐसे दिया उसे धोखा।
89
वर्कआउट कर रही गर्लफ्रेंड को शख्स ने कुछ ऐसे किया परेशान, तो इरिटेट होकर उसने तस्वीर ही शेयर कर दी।
99
डेट पर जाने के लिए इस महिला के पास कपड़े ही नहीं थे। पार्टनर ने तस्वीर खींच खोल दी पोल।

Recommended Stories