हटके डेस्क: पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है। इस बीच सभी अपने घरों में कैद हैं। जानलेवा वायरस का कोई इलाज नहीं मिला है, जिसके कारण इससे बचने का बस एक तरीका है, घरों में रहे। सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये ही इस वायरस से बचा जा सकता है। दुनिया के लगभग हर देश अभी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से कई देशों को लॉकडाउन किया गया है। मलेशिया भी उनमें से ही एक देश है। इस देश में आज रात एक ऐसा नजारा देखने को मिलेगा, जैसा आज से 27 सौ साल पहले देखने को मिला था। इसके क्रेडिट जाता है कोरोना को। इस वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से हवा इतनी साफ हो गई है कि लोगों को आसमान में अंगारों की बारिश नजर आएगी। तस्वीरों में देखें आज रात कैसा नजारा देखने को मिलेगा।